वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से मैच जीता, और न्यूजीलैंड ने 2-1 से सीरीज

वेस्टइंडीज दौरे पर गई न्यूजीलैंड की टीम को किंग्स्टन, जमैका के सबीना पार्क में खेले गए, तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इस हार के बाद भी न्यूजीलैंड ने 3 टी-20 मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली।

author-image
By puneet sharma
New Update
वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से मैच जीता, और न्यूजीलैंड ने 2-1 से सीरीज

वेस्टइंडीज दौरे पर गई न्यूजीलैंड की टीम को किंग्स्टन, जमैका के सबीना पार्क में खेले गए, तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इस हार के बाद भी न्यूजीलैंड ने 3 टी-20 मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली।

पिछले मैच में कीवी टीम के सामने विंडीज की टीम ने पूरी तरह घुटने टेक दिए थे, लेकिन इस मैच में उसके तेवर अलग थे। ऐसा लगा कि कप्तान के साथ उसकी तकदीर भी बदल गई हो। क्योंकि इस मैच में कप्तानी नियमित कप्तान निकोलस पूरन की जगह रोवमैन पावेल कर रहे थे। 

न्यूजीलैंड का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय

publive-image

टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने एक बार फिर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, जो इस बार गलत साबित हुआ। न्यूजीलैंड की शुरुआत फिर एक बार अच्छी नहीं रही, उसके बाद ग्लेन फिलिप्स को छोड़कर उसके बाकी के बल्लेबाजों ने भी कोई खास प्रदर्शन नहीं किया। 

और उसकी टीम 150 रनों के आंकड़े को नहीं छू सकी। नीशम को छोड़ सभी बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा जरूर छुआ, लेकिन वो अपनी पारी को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। 

न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 145 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए, ये रन उन्होंने मात्र 26 गेंदों पर बनाए। इसके अलावा कप्तान केन विलियमसन ने 24 रनों की, ओपनर डेवोन कॉन्वे ने 21 रनों की और गुप्टिल ने 15 रनों की पारी खेली, वहीं डेरल मिशेल ने 14 रनों की, सेंटनर ने 13 रनों की, जिमी नीशम ने 6 रनों की पारी खेली। जबकि ब्रेसवेल 3 और ईश सोढ़ी 6 रनों पर नाबाद रहे। 

वेस्टइंडीज के ओडन स्मिथ ने 3 विकेट हासिल किए, वहीं अकील हुसैन ने 2 विकेट लिए। जबकि हेडन वाल्श और डॉमनिक ड्रेक्स ने 1-1 विकेट लिया। 

जबाब में वेस्टइंडीज की जबरदस्त बल्लेबाजी

publive-image

146 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरेबियाई टीम ने 19 ओवर में ही 150 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। शुरुआत से ही उसकी बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की। और मात्र 2 विकेट खोकर 8 विकेट से जीत हासिल कर ली। विंडीज के दोनों ओपनरों से शानदार अर्धशतक लगाए। 

एस ब्रुक्स ने नाबाद 56 रनों की पारी खेली, जबकि दूसरे ओपनर ब्रेन्डन किंग 53 रन बनाकर आउट हुए। डेवोन थॉमस 5 रन बनाकर आउट हुए, वहीं कप्तान रोवमैन पावेल ने 27 रनों की नाबाद आक्रामक पारी खेली। 

कीवी टीम के लिए ईश सोढ़ी और टिम साउदी को 1-1 विकेट मिला। न्यूजीलैंड का कोई और गेंदबाज विकेट लेने में सफल नहीं रहा। वेस्टइंडीज के ब्रेन्डन किंग को मैन ऑफ द मैच और न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। 

Latest Stories