वेस्टइंडीज दौरे पर गई न्यूजीलैंड की टीम को बारबाडोस, ब्रिजटाउन के किंग्स्टन ओवल में खेले गए पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। विंडीज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कीवी टीम को 5 विकेट से मात दी। इस जीत से उसने सीरीज में 1-0 की बदत हासिल कर ली है।
न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रनों के आंकड़े को भी नहीं छू सकी। हालांकि कॉनवे और बोल्ट को छोड़ उसके सभी बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा जरूर छुआ, लेकिन वो अपनी पारी को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके,और वेस्टइंडीज ने आसानी से लक्ष्य प्राप्त कर लिया। वेस्टइंडीज के लिए इस मैच में दो खिलाड़ियों केविन सिनक्लेयर और यांनिक कारियाह ने डेव्यू किया।
टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने चुनी गेंदबाजी
न्यूजीलैंड की टीम ने 45.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 190 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। इसके अलावा ओपनर गुप्टिल ने 24 रनों की, फिन एलन ने 25 रनों की पारी खेली।
डेवोन कॉनवे ने 4 रनों की और टॉम लैथम ने 12 रनों की पारी खेली, वहीं डेरल मिशेल ने 20 रनों की, सेंटनर ने 25 रनों की, ट्रेंट बोल्ट ने 1 रन की, ब्रेसवेल 31 रनों की और टिम साउदी ने 12 रनों की पारी खेली। जबकि लॉकी फर्गुसन 0 रनों पर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड के ज्यादातर बल्लेबाजों ने 20-20 रनों का आंकड़ा जरूर छुआ, लेकिन वो अपनी पारी को बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे।
वेस्टइंडीज के लिए अकील हुसैन और अलजारी जोसेफ ने 3-3 विकेट हासिल किए, वहीं जेसन होल्डर ने 2 विकेट लिए। जबकि केविन सिनक्लेयर और यांनिक कारियाह ने 1-1 विकेट लिया। न्यूजीलैंड ने शानदार फॉर्म में चल रहे ग्लेन फिलिप्स को इस मैच में मौका नहीं दिया।
जबाब में वेस्टइंडीज की जबरदस्त बल्लेबाजी
191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरेबियाई टीम ने 39 ओवर में ही 193 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। हालांकि उसके बल्लेबाजों ने शुरुआत में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की और विंडीज के दोनों ओपनरों के जल्द विकेट गंवा दिए। लेकिन ब्रुक्स की शानदार बल्लेबाजी के दम पर उसने मात्र 5 विकेट खोकर 5 विकेट से जीत हासिल कर ली।
वेस्टइंडीज के लिए एस ब्रुक्स ने सबसे ज्यादा 79 रनों की पारी खेली, उसके ओपनर काइल मायर्स 6 रन बनाकर आउट हुए, जबकि दूसरे ओपनर शाई होप 26 रन बनाकर आउट हुए। वहीं कप्तान निकोलस पूरन ने 28 रनों की पारी खेली, इसके अलावा कार्टी ने 11 रनों की पारी खेली। जबकि ब्लैकवुड 12 और जेसन होल्डर 13 रनों पर नाबाद रहे।
कीवी टीम के लिए ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी ने 2 -2 विकेट लिए, जबकि सेंटनर के हिस्से में 1 सफलता आई। न्यूजीलैंड का बाकी कोई और गेंदबाज विकेट लेने में सफल नहीं रहा। वेस्टइंडीज के एस ब्रुक्स को उनकी शानदार बैटिंग के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।