वसीम अकरम ने बताईं वर्ल्ड कप की अपनी दावेदार टीमें, टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों पर भी दी अपनी राय

टी 20 विश्व कप 2022 में इस बार कौन विजेता होगा, इसको लेकर सभी अपने-अपने दावे कर रहे हैं। सभी बता रहे कि उनके अनुसार कौन सी टीमें सेमी फाइनल खेलेंगी, और कौन चैम्पियन बन सकता है। इसी क्रम में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक रहे वसीम अकरम ने भी अपनी राय दी है। 

author-image
By puneet sharma
New Update
वसीम अकरम ने बताईं वर्ल्ड कप की अपनी दावेदार टीमें, टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों पर भी दी अपनी राय

टी 20 विश्व कप 2022 में इस बार कौन विजेता होगा, इसको लेकर सभी अपने-अपने दावे कर रहे हैं। सभी बता रहे कि उनके अनुसार कौन सी टीमें सेमी फाइनल खेलेंगी, और कौन चैम्पियन बन सकता है। इसी क्रम में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक रहे वसीम अकरम ने भी अपनी राय दी है। 

दुबई में हुए एक इवेंट में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी। क्या कहा है वसीम अकरम ने कि कौन सी टीमें सेमी फाइनल में पहुंचेंगी, और कौन संभावित विजेता होगी, आइए जानते हैं। 

उनके अनुसार ये टीमें दिखेंगी फाइनल में 

publive-image
 

अकरम ने बताया कि उनके अनुसार भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी। उनके अनुसार दक्षिण अफ्रीका इस बार डार्क हॉर्स साबित हो सकती है। उनके अनुसार ऑस्ट्रेलिया खिताब की प्रबल दावेदार है, क्योंकि उसे घरेलू परिस्थितियों का लाभ मिलेगा। 

कहा उमरान मलिक को खिलाना रहता बेहतर  

publive-image

अकरम ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर उमरान मलिक को खिलाना भारत के लिए फायदेमंद रहता, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर तेज गति से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों को लाभ मिलेगा। उमरान मलिक की स्पीड भारत को विजेता बनने में सहायता कर सकती थी। 

उन्होंने कहा कि अगर पिच से मदद नहीं मिली तो भुवनेश्वर कुमार को दिक्कतें हो सकती हैं, वो स्ट्रगल कर सकते हैं, इसलिए भी उमरान को टीम में चुनना चाहिए था। इससे पहले ब्रेट ली भी उमरान मलिक को लेकर इसी तरह की बात कर चुके हैं। 

सूर्या को लेकर भी दी अपनी राय 

publive-image
 

उनका ये भी मानना है कि अगर भारत चैम्पियन बनना चाहता है, तो सूर्य कुमार यादव का चलना जरूरी है, क्योंकि 360 डिग्री बल्लेबाज होने के कारण सूर्या भारत की बल्लेबाजी का आधार हैं। उन्होंने बताया की जब वो केकेआर से जुड़े हुए थे, तो 2 साल का समय उन्होंने सूर्या के साथ बिताया था। 

उन्होंने कहा कि  सूर्या को देख कर लगा की ये एक टेलेंटेड बैट्समैन हैं। सूर्य कुमार एक खतरनाक बल्लेबाज हैं, वो निर्भीक होकर बल्लेबाजी करते हैं। वो उनके पसंदीदा बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलियाई पिचें रास आएंगी। 

Latest Stories