भारत के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने एक बार फिर विस्फोट किया है, लेकिन इस बार अपने बल्ले से नहीं, बल्कि अपने एक बयान के जरिए। उनका कहना है कि भारत की वर्तमान नियमित ओपनिंग जोड़ी कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल से ओपनिंग कराने से बेहतर उनकी सुझाई जोड़ी से ओपनिंग कराना भारत के लिए बेहतर रहेगा।
सहवाग ने जिस नई ओपनिंग जोड़ी की बात की है, वो है ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ की जोड़ी। उनका कहना है कि ये जोड़ी भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकती है। सहवाग ने भारतीय टीम को ओपनिंग के लिए ऋषभ पंत (RISHAB PANT) और पृथ्वी शॉ (PRITHVI SHAW) का नाम सुझाया है। 'मुल्तान के सुल्तान' सहवाग का मानना है कि कम से कम टेस्ट क्रिकेट के लिए इन दोनों का ओपनर के तौर पर टीम में होना, टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
क्या है वीरेंद्र सहवाग का नया सुझाव और किस वजह से दिया सुझाव
स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘होम ऑफ हीरोज़’ में अपनी राय रखते हुए सहवाग ने कहा कि "ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ की जोड़ी भारत के लिए ज्यादा फायदेमंद हो सकती है। इन दोनों की जोड़ी के मैदान पर होने से विरोधी टीम को सोचना होगा, कि क्या 400 रन भी उनके लिए काफी होंगे या नहीं?"
उन्होंने कहा कि "पंत और शॉ का ओपनर के तौर पर एक साथ टीम में होना, टीम इंडिया को नई सफलताएं दिला सकता है। ये जोड़ी भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने में भी काफी मदद कर सकती है।"
वीरेंद्र सहवाग की ऋषभ पंत को लेकर राय
सहवाग ने ऋषभ पंत के बारे में कहा कि "ऋषभ पंत ने अंडर 19 टीम से लेकर दिल्ली कैपिटल्स तक के लिए ओपनिंग की हुई है। ऐसे में वो एक ओपनर के तौर पर ज्यादा प्रभावशाली हो सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि 'हम 50 ओवर का मैच अर्धशतक या शतक लगाने के लिए नहीं, बल्कि तेज़ गति से रन बनाने के लिए खेलते हैं। परिस्थिति या विपक्ष कैसा भी हो, लेकिन नंबर 4 या 5 पर बल्लेबाज़ी करते हुए वो खुद को उस पोज़ीशन में पाएगा, जहाँ ज़्यादा ज़िम्मेदारी की ज़रूरत होगी। लेकिन अगर वो टीम के लिए ओपन करेगा तो वो और ज़्यादा कामयाब होगा।’
पृथ्वी शॉ के बारे में वीरेंद्र सहवाग की राय
'नज़फ़गढ़ के नबाब' सहवाग ने पृथ्वी शॉ के बारे में बात करते हुए कहा कि "पृथ्वी शॉ वो खिलाड़ी है, जो टेस्ट क्रिकेट में रोमांच को वापस ला सकता है। उसको मौके देने होंगे, वो अपनी आक्रामक शैली से खेल बदल सकता है।"
इससे पहले भी वो शॉ की उनके आक्रामक खेल के लिए प्रशंसा करते रहे हैं। पिछले साल उन्होंने पृथ्वी शॉ की तुलना अपने साथ-साथ सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा से करते हुए उनकी आक्रामक पारी पर तीनों की फ़ोटो लगाते हुए ट्वीट किया था।
अन्य पूर्व खिलाड़ी भी कर चुके हैं इन दोनों खिलाड़ियों का समर्थन
ऋषभ पंत को सभी विशेषज्ञ प्रतिभाशाली खिलाड़ी मानते हैं और टीम मेनेजमेंट की भी यही राय है। भारतीय कप्तान और कोच उनके खेल के मुरीद हैं। उनको अभी हाल ही में ओपनिंग का अवसर भी मिला था। लेकिन कभी-कभी लापरवाही से ऑउट होने के लिए उनकी आलोचना भी की जाती है।
पृथ्वी शॉ के बारे में भी विशेषज्ञों की यही राय है कि उनकी प्रतिभा पर भी शक नहीं किया जा सकता। लेकिन उन्हें भी टीम में जगह बनाने के लिए अपनी कमियों पर काम करना होगा।
पूर्व भारतीय चयनकर्ता और खिलाड़ी सरनदीप सिंह ने कहा कि "शॉ जैसे काबिल बल्लेबाज को नजरअंदाज करना जल्दबाजी होगी।" सरनदीप मानते हैं कि "शॉ के पास वो सब करने की क्षमता है, जो सहवाग किया करते थे। आप उन्हें उनके करियर में इतनी जल्दी नजरअंदाज नहीं कर सकते।"
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) भी कह चुके हैं कि "पृथ्वी शॉ में अपार संभावनाएं हैं, और भारतीय टीम को उन पर भरोसा बनाए रखना चाहिए।" क्लार्क ने एक डॉक्यूमेंट्री 'डाउन अंडरडॉग्स' में कहा है कि "यह युवा खिलाड़ी बिल्कुल वीरेंद्र सहवाग की तरह ही खेलता है। वो सहवाग की तरह जीनियस प्लेयर है। भारतीय टीम को पृथ्वी शॉ पर भरोसा बनाए रखना चाहिए।"