Virender Sehwag Birthday: पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा था तिहरा शतक, पढ़ें 'मुल्तान का सुल्तान' बनने की पूरी कहानी

टीम इंडिया के बेखौफ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का आज 44वां बर्थडे है। 1 अप्रैल 1999 को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले वीरू दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में पैदा हुए थे।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
Virender Sehwag Birthday: पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा था तिहरा शतक, पढ़ें 'मुल्तान का सुल्तान' बनने की पूरी कहानी

Virender Sehwag, Virender Sehwag Birthday: टीम इंडिया के बेखौफ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का आज 44वां बर्थडे है। 1 अप्रैल 1999 को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले वीरू दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में पैदा हुए थे। यही कारण है कि उन्हें नजफगढ़ का नवाब भी कहा जाता है। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई उनकी एक तूफानी पारी ने सहवाग को 'मुल्तान का सुल्तान' बना दिया था। 20 अक्टूबर 1978 को जन्मे सहवाग ने अपने करियर में कई रिकॉर्ड हासिल किए। आइए जन्मदिन के अवसर पर जानते हैं सहवाग से जुड़ी कुछ खास बातें...

पाक के खिलाफ जड़ा तिहरा शतक

publive-image

यूं तो सहवाग ने अपने करियर में कई यादगार और तूफानी पारियां खेलीं लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में खेली गई उनकी आक्रमक पारी आज भी सभी के जहन में ताजा होगी। 2004 में खेली गई इस 309 रन की पारी में वीरू को 'मुल्तान का सुल्तान' बना दिया। टेस्ट क्रिकेट की इस पारी को सहवाग ने वनडे अंदाज में खेला था। दरअसल भारतीय टीम सद्भावना सीरीज के लिए पाकिस्तान गई थी। 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 28 मार्च 2004 से शुरू हुआ। इस मैच में वीरू ने पाकिस्तान के खिलाफ तिहरा शतक जड़ दिया। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज थे। 

पहले दिन पूरा किया दोहरा शतक

भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। वीरेंद्र सहवाग और आकाश चोपड़ा की सलामी जोड़ी बल्लेबाजी करने मुल्तान के मैदान पर आई। आकाश जहां धीरे-धीरे बल्लेबाजी कर रहे थे तो वहीं सहवाग बेखौफ अंदाज में गेंदबाज कि पिटाई कर रहे थे। 160 के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा। चोपड़ा 121 गेंदों पर 42 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे छोर पर सहवाग डटे रहे, मैच के पहले दिन उन्होंने अपना दोहरा शतक पूरा किया। 

इतनी गेंदों में जड़ा तिहरा शतक

publive-image

पहले टेस्ट के दूसरे दिन 29 मार्च 2004 को सहवाग ने लंच के बाद अपना तिहरा शतक पूरा किया। उन्होंने 364 गेंदों में यह कारनामा किया। इस दौरान वीरू ने 39 चौके और 6 छक्के जड़े। वह टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे। इस पारी के बाद से ही उन्हें मुल्तान के सुल्तान कहा जाने लगा था। 127वें ओवर की पहली गेंद पर सहवाग 309 रन बनाकर आउट हुए थे। मोहम्मद समी ने उन्हें तौफीक उमर के हाथों कैच आउट कराया था। 

सहवाग का करियर

सहवाग ने अपने करियर में 104 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान 108 पारियों में उन्होंने 49.34 की औसत और 82.23 के स्ट्राइक रेट से 8586 रन बनाए। वीरू ने टेस्ट में 32 अर्धशतक और 23 शतक भी लगाए। 251 वनडे में उन्होंने 35.05 की औसत और 104.33 के स्ट्राइक रेट से 8273 रन बनाए। एकदिवसीय में सहवाग ने 38 फिफ्टी और 15 सेंचुरी जड़ीं। वहीं 19 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 21.88 की औसत और 145.38 के स्ट्राइक रेट से 394 रन बनाए। क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए। 

Latest Stories