IND vs NZ: विराट कोहली ने सूर्या के शतक को बताया वीडियो गेम पारी, बोले मुझे भरोसा है...

बे ओवल, माउंट माउंगानुई में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
IND vs NZ: विराट कोहली ने सूर्या के शतक को बताया वीडियो गेम पारी, बोले मुझे भरोसा है...

India vs New Zealand, IND vs NZ, Virat Kohli, Suryakumar Yadav: बे ओवल, माउंट माउंगानुई में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 191 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने शानदार शतकीय पारी खेली। सूर्या ने 51 गेंदों पर नाबाद 111 रन बनाए। अपनी इस पारी में स्काई ने 11 चौके और 7 छक्के जड़े। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली भी सूर्या की इस तूफानी पारी के मुरीद हो गए। 

publive-image

कोहली ने बताई वीडियो गेम पारी

विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर सूर्या की जमकर तारीफ की। सूर्या की पारी के बाद विराट कोहली ने एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, "सूर्या की पारी बता रही है  कि वह दुनिया में  बेस्ट क्यों हैं। इसे लाइव नहीं देखा लेकिन मुझे यकीन है कि यह उनकी एक और वीडियो गेम पारी थी।" बता दें कि विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल समेत कई सीनियार खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम न्यूजीलैंड से भिड़ रही है। सूर्या के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेला सका।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

इंडिया: ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन।

ये भी पढ़ें: IND Vs NZ: न्यूजीलैंड को जीत के लिए चाहिए 192 रन, सूर्यकुमार ने जड़ा तूफानी शतक; साउदी की हैट्रिक

Latest Stories