भारत आने से पहले ऑस्ट्रेलिया ने शुरू किया माइंड गेम... मार्कस स्टोइनिस बोले- विराट कोहली से लग रहा है डर

फरवरी-मार्च में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है। दुनियाभर के क्रिकेट जानकार बड़ी ही बेसर्बी के साथ इस सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भारत के लिए ये श्रृंखला बहुत अहम है।

author-image
By Akhil Gupta
New Update
भारत आने से पहले ऑस्ट्रेलिया ने शुरू किया माइंड गेम... मार्कस स्टोइनिस बोले- विराट कोहली से लग रहा है डर

फरवरी-मार्च में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है। दुनियाभर के क्रिकेट जानकार बड़ी ही बेसर्बी के साथ इस सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भारत के लिए ये श्रृंखला बहुत अहम है। टीम इंडिया अगर ये टेस्ट सीरीज जीत जाती है, तो WTC 2023 के फाइनल का टिकट कटा लेगी। 

इसी बीच भारत दौरे पर आने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने माइंड गेम खेलना शुरू कर दिया है। दरअसल, स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) का विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है। 

ये भी पढ़ें- दुनिया के इस तेज गेंदबाज से डरते हैं चेतेश्वर पुजारा, टेस्ट में 7 बार कर चुका है आउट; जल्द फिर होगा आमना-सामना

publive-image

क्या बोले स्टोइनिस?

ANI को दिए अपने बयान में स्टोइनिस ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) सबसे बड़ा खतरा साबित होंगे। स्टोइनिस के अनुसार, ''विराट कोहली हमेशा ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए खतरा रहे हैं। वह वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज हैं जो फॉर्म में लौट आए हैं। वह इस समय दुनिया भर में सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज हैं, इसलिए वह हमारे लिए एक बार फिर सबसे बड़ा डर साबित हो सकते हैं।''

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला हमेशा आग उगलता है। कंगारुओं के खिलाफ पूर्व भारतीय कप्तान ने अब तक खेले 20 टेस्ट मैचों में 48 की शानदार औसत के साथ कुल 1682 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 5 अर्धशतक देखने को मिले। 

publive-image

भारत में खेलना मुश्किल

स्टोइनिस ने आगे कहा, ''भारतीय सरजमीं पर बैटिंग करना हमेशा से मुश्किल रहा है। हमारी टीम काफी मजबूत है। हमें वहां स्पिन ट्रैक का सामना करना पड़ता है। भारत के पास रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे शानदार स्पिन गेंदबाज हैं, जो वास्तव में अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं, लेकिन हम कुछ विशेषज्ञ स्पिनरों के साथ भी आ रहे हैं ताकि इस बार कड़ा मुकाबला हो सके।''

बता दें कि 19 साल से ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय सरजमीं पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीती है। आखिरी बार कंगारूओं ने 2004/05 में भारत को उसी की धरती पर हराकर टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाया था। तब ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। खास बात ये हैं कि उस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ही थे।

ये भी पढ़ें- भारत आने से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा एक और बड़ा झटका, स्टार्क के बाद अब ये स्टार बल्लेबाज हुआ चोटिल

टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

ऑस्ट्रेलिया- पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर।

publive-image

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टेस्ट: 9 से 13 फरवरी, नागपुर
  • दूसरा टेस्ट: 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
  • तीसरा टेस्ट: 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
  • चौथा टेस्ट: 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद
Latest Stories