/sportsyaari/media/post_banners/Isaq5WlAi1d10Cnbabd5.png)
भारतीय क्रिकेट में वैसे तो कई सारे बेहतरीन सितारे आए और चले गए, लेकिन उनमें से कुछ ने अपनी ऐसी चमक बिखेरी जिसे आने वाली कई पीढियां चाह कर भी कभी भूल नहीं पाएंगी. कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी इनमें से वो बड़ा नाम है, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए जो किया है उसे देश हमेशा याद रखेगा और सदैव उनका कर्जदार भी रहेगा.
अब इसी कड़ी में एक और अगला नाम 'द लीजेंड' विराट कोहली का भी जुड़ गया है, 18 अगस्त 2008 को एकदिवसीय क्रिकेट से डेव्यू करने वाले आज के महानतम खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते हुए 14 वर्ष पूरे कर लिए हैं.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली के 14 वर्ष पूरे
भारतीय टीम के रन मशीन विराट कोहली ने आज ही के दिन 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था, हालांकि इस वनडे मैच में विराट कोहली कुछ खास कर नहीं पाए और 22 बॉल पर महज 12 रन बनाकर चलते बने, लेकिन इसके बाद से अब तक जो कुछ विराट ने किया उसे दुनिया युगों-युगों तक जरूर याद रखेगी.
18 अगस्त 2008 को वनडे में डेव्यू करने वाले विराट कोहली ने अब तक कुल 262 वनडे मैच खेले हैं, जिसकी 253 पारी में कोहली ने 57.68 की बेहतरीन औसत से 12,344 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 43 शतक और 64 अर्धशतक निकले हैं. इस दौरान कोहली का उच्चतम स्कोर 183 रन रहा है.
वहीं बहुत कम लोगों को पता होगा कि विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए विकेट भी प्राप्त किए हैं, कोहली 262 मैच की 48 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी 6.22 की रही है.
टी-20 क्रिकेट में भी लोगों के लिए मिसाल बने कोहली
विराट कोहली दुनिया के इकलौते ऐसे क्रिकेटर है जो एक या दो नहीं बल्कि क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में एक साथ आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज़ भी रह चुके हैं, वहीं तीनों फॉर्मेट में एक ही वक़्त पर 50 से ऊपर का औसत रखने का रिकॉर्ड भी इस इकलौते बल्लेबाज़ के नाम ही है.
अगर हम बात विराट के टी-20 करियर की करें तो, 12 जून 2010 को डेव्यू करने वाले विराट कोहली ने अब तक कुल 99 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसकी 91 पारी में कोहली ने 50.12 की बेहतरीन औसत से 3308 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 30 अर्धशतक भी निकले हैं. इस दौरान कोहली का उच्चतम टी-20 स्कोर 94 रन रहा है.
वहीं बहुत कम लोगो को पता होगा कि विराट कोहली ने टी-20 क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए विकेट भी प्राप्त किए हैं, कोहली 99 मैच की 12 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी 8.14 की रही है.
टेस्ट में भी सबसे बेस्ट है विराट कोहली
20 जून 2011 को टेस्ट में डेव्यू करने वाले विराट कोहली ने अब तक कुल 102 मैच खेले हैं, जिसकी 173 पारी में कोहली ने 49.53 की बेहतरीन औसत से 8074 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 27 शतक, 28 अर्धशतक और 7 दोहरे शतक भी निकले हैं. इस दौरान कोहली का उच्चतम स्कोर 254 रन रहा है.
विराट कोहली ने सबसे ज्यादा टेस्ट क्रिकेट में 7 दोहरा शतक लगाने का अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग के 6-6 दोहरे शतक का रिकॉर्ड तोड़ा है. साथ ही 2017 में आईसीसी द्वारा टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में कोहली को कप्तान बनाकर एक बड़ा सम्मान दिया गया था.
विराट कोहली वनडे में सबसे तेज़ 1000, 5000, 6000, 7000, 8000, 9000 और 10,000 रन बनाने वाले भारतीय हैं, वहीं बतौर कप्तान दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में टी-20 सीरीज जीतने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम दर्ज है.