कितना सही है एशिया कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के बीच, विराट कोहली का बेवजह का बयान

भारत एशिया कप से लगभग बाहर हो चुकी है, यूँ तो इसकी कई सारी वजहें रही हैं, लेकिन एक जो बड़ी दुर्भयपूर्ण वजह है वो ये है, कि पिछले कुछ समय से खिलाड़ियों के आपसी मतभेद की खबरें भी आ रही हैं। बताया जा रहा है कि टीम के कई बड़े खिलाड़ियों के बीच आपस में मन मुटाव है। बताया ये भी जा रहा है कि कई खिलाड़ी जैसे कि ऋषभ पंत, हार्दिक पाण्ड्या और विराट कोहली अपनी अलग ही राह पकड़े हुए हैं।  पिछले मैच के बाद ऋषभ और कप्तान रोहित की कहासुनी की वीडियो काफी वायरल भी हुई हैं। इसी तरह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के बीच में कोहली

author-image
By puneet sharma
कितना सही है एशिया कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के बीच, विराट कोहली का बेवजह का बयान

भारत एशिया कप से लगभग बाहर हो चुकी है, यूँ तो इसकी कई सारी वजहें रही हैं, लेकिन एक जो बड़ी दुर्भयपूर्ण वजह है वो ये है, कि पिछले कुछ समय से खिलाड़ियों के आपसी मतभेद की खबरें भी आ रही हैं। बताया जा रहा है कि टीम के कई बड़े खिलाड़ियों के बीच आपस में मन मुटाव है। बताया ये भी जा रहा है कि कई खिलाड़ी जैसे कि ऋषभ पंत, हार्दिक पाण्ड्या और विराट कोहली अपनी अलग ही राह पकड़े हुए हैं। 

पिछले मैच के बाद ऋषभ और कप्तान रोहित की कहासुनी की वीडियो काफी वायरल भी हुई हैं। इसी तरह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के बीच में कोहली की बेवजह की बयानबाजी भी बताती हैं कि टीम इंडिया में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। 

क्या है कोहली से जुड़ा विवाद 

publive-image

इस घटनाक्रम में सबसे ज्यादा बुरी बात सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली का प्रेस कांफ्रेंस में दिया गया बयान है। हो सकता है जो कुछ कोहली ने कहा वो सही हो, लेकिन इसकी टाइमिंग बिल्कुल गलत थी। एशिया कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के दौरान इस तरह बेवजह बयान देना बिल्कुल भी जायज नहीं है। किसी सीनियर खिलाड़ी से इस तरह की बचकानी हरकत की अपेक्षा नहीं की जा सकती। 

वैसे भी ये नई बात नहीं है, वो पहले भी इस तरह की बयानबाजी कर चुके हैं। टीम के अंदर की बातों को सार्वजनिक करना टीम के बिल्कुल भी हित में नहीं है। इससे टीम को ही नुकसान होता है, और साथ ही विरोधियों को भी जग हंसाई का मौका मिलता है। 

बीसीसीआई ने उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उनकी बातों को गलत ठहराया है, और इनका पूरी तरह से खंडन भी किया है। इस मामले में सच्चाई जो भी हो, लेकिन कुल मिलाकर इससे भारतीय क्रिकेट का काफी नुकसान हुआ है। जो टीम की हार में झलक भी रहा है। 

धोनी को लेकर विराट कोहली ने प्रेस कांफ्रेंस में बोलीं ये बात 

publive-image

पाकिस्तान के खिलाफ पिछले रविवार हुए मैच में विराट कोहली ने एक बार फिर अपने दिल में दबी हुई कुछ पुरानी बातें कही हैं, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है, कोहली ने इस प्रेस कांफ्रेंस में सिर्फ अपने साथी और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की प्रशंसा की है। 

विराट कोहली ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि "जब मैंने टेस्ट की कप्तानी छोड़ी, तब मेरे पास सिर्फ एक ही व्यक्ति का कॉल आया, वह थे महेंद्र सिंह धोनी।  कई लोगो के पास मेरा नंबर हैं, टीवी पर भी कई लोग सुझाव देते हैं, पर जिनके पास मेरे नंबर हैं, उनमें से किसी का भी मेरे पास पर्सनल कॉल या मैसेज नहीं आया।" आगे कोहली ने कहा, "अगर मुझे किसी को कुछ बोलना है, तो मै उसे व्यक्तिगत बोलूंगा, यदि मदद भी करनी है तब भी, लेकिन अगर आप दुनिया के सामने सुझाव देते हैं तो वह मेरे किस काम का? यदि आपको मेरे काम की कोई बात बतानी है, या सुझाव देना है, तो मुझे पर्सनली दे सकते हैं।"

इसी प्रेस कांफ्रेंस में विराट कोहली ने ये भी कहा, कि "जब किसी के साथ कोई कनेक्शन होता है, और वह सच्चा होता है तो वह इस तरह से दिखता है। दोनों तरफ से सिक्योरिटी होती है, ना मुझे उनसे कुछ चाहिए और ना उन्हें मुझसे कुछ चाहिए। मै अपनी लाइफ ईमानदारी से जीता हूँ, इसलिए मुझे यह चीजें दिखती है। मै ऐसा भी नहीं बोलूंगा कि मुझे फर्क नहीं पड़ता, मै अपनी पूरी मेहनत करता हूं देने वाला ऊपर वाला है, मै जब तक खेलूंगा ऐसे ही खेलूंगा।"

नवीनतम कहानियां