यूएस ओपन की चौथे दिन तक की अपडेट, नडाल, सेरेना अगले दौर में

यूएस ओपन में चौथे दिन का खेल समाप्त हो चुका है। अब तक हुए मैचों में जहां अधिकांश बड़े खिलाड़ी तीसरे दौर में प्रवेश कर गए हैं, वहीं कुछ बड़े नाम हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो चुके हैं। कौन से खिलाड़ी दूसरे दौर का मैच जीतकर अगले दौर में पहुंचने में सफल रहे हैं और कौन उलटफेर का शिकार हो गए हैं।

author-image
By puneet sharma
New Update
यूएस ओपन की चौथे दिन तक की अपडेट, नडाल, सेरेना अगले दौर में

यूएस ओपन में चौथे दिन का खेल समाप्त हो चुका है। अब तक हुए मैचों में जहां अधिकांश बड़े खिलाड़ी तीसरे दौर में प्रवेश कर गए हैं, वहीं कुछ बड़े नाम हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो चुके हैं। कौन से खिलाड़ी दूसरे दौर का मैच जीतकर अगले दौर में पहुंचने में सफल रहे हैं और कौन उलटफेर का शिकार हो गए हैं। 

आइए जानते है, यूएस ओपन की अब तक की अपडेट में

publive-image

पुरुष वर्ग में पूर्व चैम्पियन और दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल ने दूसरे दौर के मैच में, फॉगनिनी को शुरुआत में पीछे होने के बावजूद जबरदस्त वापसी करते हुए, 2-6, 6-4, 6-2, 6-1, से हराकर तीसरे दौर में पहुँचने में सफल रहे। 

महिला वर्ग में टॉप सीड आई स्विटेक ने एस स्टीफंस को सीधे सेटों में 6-3, 6-2, से हरा दिया। इस जीत के साथ उन्होंने भी अब तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। 

महिला वर्ग में अपना अंतिम ग्रैंडस्लैम खेल रही सेरेना विलियम्स ने दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी एनेट कोंटेविट को हरा दिया। इस जीत के साथ वो तीसरे दौर में पहुंचने में सफल रहीं। सेरेना विलियम्स ने कड़े संघर्ष के बाद एनेट कोंटिविट को 7-6, 2-6, 6-2 से हरा दिया। इस जीत के साथ उन्होंने तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। लेकिन डबल्स में उन्हें अपनी बहिन वीनस के साथ खेलते हुए हार का सामना करना पड़ा।  

पुरुष वर्ग में खिताब के प्रबल दावेदार तीसरी वरीयता प्राप्त अलकाराज ने दूसरे दौर के अपने मैच में एफ कोरिया को सीधे सेटों में 6-2, 6-1, 7-5, से हरा दिया। इस जीत के साथ वो अगले दौर में पहुंच गए हैं। 

पुरुष वर्ग में सातवीं वरीयता प्राप्त कैमरून नॉरी ने भी दूसरे दौर का मैच जीतकर तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। उन्होंने दूसरे दौर के मैच में जे सौसा को सीधे सेटों में 6-4, 6-4, 7-6, से हराया। 

इसी तरह पुरूष वर्ग में ग्यारहवीं वरीयता वाले जे सिनर ने भी अपने दूसरे दौर का मैच जीतकर तीसरे दौर में प्रवेश पा लिया है। उन्होंने दूसरे दौर में क्रिस्टोफ़र युबैंक्स को सीधे सेटों में 6-4, 7-6 (10-8), 6-2, से हराया। 

वहीं महिला वर्ग में नौवीं वरीयता प्राप्त जी मुगुरुजा ने दूसरे दौर के मैच में लिंडा फ्रुहवीर्टोवा को सीधे सेटों में आसानी से 6-0, 6-4, से मात दी। इस जीत के साथ उन्होंने भी तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया।

publive-image

इसके अलावा महिला वर्ग में अजारेंका ने अपनी प्रतिद्वंदी एम कॉस्ट्यूक को सीधे सेटों में 6-2, 6-3, से हरा दिया। इस जीत के बाद वो भी अगले दौर में प्रवेश कर गई हैं। 

लेकिन पुरुष वर्ग में आठवीं वरीयता प्राप्त ह्यूबर्ट हरकच उलटफेर का शिकार हो गए, उन्हें इल्‍या इवशका ने 4 सेटों तक चले संघर्ष में 6-4, 4-6, 7-6 (7-5), 6-3, से हराकर बाहर कर दिया। 
 
महिला वर्ग में छठी वरीयता वाली सबलेंका ने के कनेपी को 3 सेटों में 2-6, 7-6 (10-8), 6-4, से हरा दिया। इस जीत के साथ सबलेंका भी अब तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। 

इसी तरह पुरूष वर्ग में नौवीं वरीयता वाले ए रूबलेव ने भी अपने दूसरे दौर का मैच जीतकर तीसरे दौर में प्रवेश पा लिया है। उन्होंने दूसरे दौर में क्वोन को सीधे सेटों में 6-3, 6-0, 6-4, से हराया। 

इससे पहले एंडी मरे, मेदवेदेव, किर्गियोस, केस्पर रुड, जाबेउर आदि ने भी अगले दौर में जगह बना ली। वहीं सककारी, हालेप, सितसिपस, टी फ्रिट्ज़, रॉबर्ट बॉटिस्टा अगुत टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। 
 

Latest Stories