T20 World Cup 2024 में देखने को मिलेंगे कई बदलाव, जगह से लेकर फॉर्मेट तक सब चेंज

हाल ही में टी20 विश्वकप 2022 समाप्त हुआ। फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया। इसके बाद अब अगले टी20 विश्वकप की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
T20 World Cup 2024 में देखने को मिलेंगे कई बदलाव, जगह से लेकर फॉर्मेट तक सब चेंज

T20 World Cup 2024: हाल ही में टी20 विश्वकप 2022 समाप्त हुआ। फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया। इसके बाद अब अगले टी20 विश्वकप की तैयारियां शुरू हो गई हैं। साल 2024 में टूर्नामेंट का अगला सीजन खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज करेगा। टी20 विश्वकप 2024 के नियमों में कुछ बदलाव भी देखने को मिलेंगे। इस टूर्नामेंट के लिए टी20 विश्वकप 2022 की टॉप 8 टीमें सीधे क्वालीफाई करेंगी जबकि अन्य टीमों को क्वालीफाइंग राउंड खेलने होंगे। 

publive-image

ये टीमें कर चुकी हैं क्वालीफाई

टी20 विश्वकप 2022 की टॉप 8 टीमें टी20 विश्वकप 2024 के लिए सीधे क्वालीफाई कर जाएंगी। इसके अलावा अफगानिस्तान और बांग्लादेश (Next best on T20I rankings at Nov 14 cut-off) को सीधे एंट्री मिलेगी। वहीं वेस्टइंडीज और अमेरिका अगले विश्वकप की मेजबानी करेंगी, ऐसे में इस दोनों टीमों को भी टूर्नामेंट के लिए सीधे प्रवेश मिलेगा। ऐसे में अगले टी20 विश्वकप के लिए 12 टीमें अभी से तय हो चुकी हैं। इनके अलावा क्वालीफाइंग राउंड के बाद 8 अन्य टीमों का फैसला होगा। यानी की अगले टी20 विश्वकप में 20 टीमें खेलती हुई नजर आएंगी।

publive-image

टी20 विश्वकप 2024 के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमें

  • न्यूजीलैंड
  • इंग्लैंड
  • ऑस्ट्रेलिया
  • श्रीलंका
  • इंडिया
  • पाकिस्तान
  • दक्षिण अफ्रीका
  • नीदरलैंड
  • अफगानिस्तान
  • बांग्लादेश
  • वेस्टइंडीज
  • अमेरिका

अगले टी20 विश्वकप में ये बदलाव

टी20 विश्वकप 2024 में 20 टीमें खेलती हुई नजर आएंगी। इन सभी टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा जाएगा। इन सभी ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर-8 राउंड में प्रवेश करेगी। इस साल विश्वकप में सुपर-12 राउंड हुआ था, जो कि अगले टी20 विश्वकप में देखने को नहीं मिलेगा। अगले टी20 इवेंट में सभी टीमों के बीच कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे। इनमें से कुछ मैच अमेरिका में तो कुछ वेस्टइंडीज में होंगे। 

ये भी पढ़ें: संजू से 2 साल बाद डेब्यू करने वाले पंत ने खेले हैं उनसे चार गुना ज्यादा टी20I मैच, सैमसन का स्ट्राइक रेट बेहतर

Latest Stories