फेडरर जैसा कोई नहीं, साबित करते हैं आँकड़े भी

अपने शानदार खेल से इतिहास के पन्नों में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज कराने का सौभाग्य केवल कुछ ही खिलाड़ियों को प्राप्त होता है। जो लोग इसमें सफल रहे हैं, उनमें से एक नाम है टेनिस के सुपर स्टार रोजर फेडरर का। फेडरर एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो भीड़ में भी अलग नज़र आते हैं, क्योंकि उनके जैसा कोई और नहीं है। इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने कैरियर में न सिर्फ अधिकांश मैच जीते हैं, बल्कि कई बार तो वो बिना कोई सेट हारे ही टूर्नामेंट भी जीते हैं। 

author-image
By puneet sharma
New Update
फेडरर जैसा कोई नहीं, साबित करते हैं आँकड़े भी

अपने शानदार खेल से इतिहास के पन्नों में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज कराने का सौभाग्य केवल कुछ ही खिलाड़ियों को प्राप्त होता है। जो लोग इसमें सफल रहे हैं, उनमें से एक नाम है टेनिस के सुपर स्टार रोजर फेडरर का। फेडरर एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो भीड़ में भी अलग नज़र आते हैं, क्योंकि उनके जैसा कोई और नहीं है। इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने कैरियर में न सिर्फ अधिकांश मैच जीते हैं, बल्कि कई बार तो वो बिना कोई सेट हारे ही टूर्नामेंट भी जीते हैं। 

सन 1998 में अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले फेडरर अक्टूबर 2002 से नवम्बर 2016 तक लगातार दुनिया के टॉप टेन खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं। फेडरर कुल मिलाकर 310 हफ्तों तक नम्बर वन खिलाड़ी रहे हैं। इसमें लगातार 237 हफ्तों तक नम्बर वन रहने का रिकॉर्ड भी शामिल है। फेडरर फरवरी 2004 से लेकर अगस्त 2008 तक के अंतराल में लगातार दुनिया के नम्बर 1 खिलाड़ी रहे। 

रोजर फेडरर के यादगार मैच 

publive-image

यूँ तो फेडरर ने अनेकों यादगार मैच खेले हैं, लेकिन साल 2017 में खेले गए ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल मुकाबले को कौन भूल सकता है, इस मैच में फेडरर और राफेल नडाल ने गज़ब का प्रदर्शन किया। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच खेला गया ये मैच किसी भी खेल में सदी के सर्वश्रेष्ठ मैचों में से एक था। फेडरर ने 5 सेटों तक चले इस मैराथन मैच को 6-4, 3-6, 6-1, 3-6, 6-3 के अंतर से जीता। 

ऐसा ही एक और मैच 2019 में जोकोविच के खिलाफ खेला गया विम्बल्डन फाइनल था। इस मैच में दोनों खिलाड़ियों ने बहुत जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस मैच की गिनती भी सदी के सर्वश्रेष्ठ मैचों में की जाती है। इस मैच में जोकोविच ने फेडरर को 5 सेटों तक चले मुकाबले में कड़े संघर्ष के बाद 7-6, 6-1, 7-6, 4-6, 13-12, से हराकर खिताब अपने नाम किया था।   

कुछ ऐसा रहा है फेडरर के करियर का लेखा-जोखा 

publive-image

20 साल से ज्यादा अपने लंबे करियर में फेडरर ने 20 ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं। इनमें 6 बार आस्ट्रेलियन ओपन (2004, 2006, 2007, 2010, 2017, 2018) में जीते हैं, तो वहीं फ्रेंच ओपन 1 बार (2009) में जीता है। फेडरर ने सबसे ज्यादा 8 बार विंबलडन (2003, 2004, 2005, 2006, 2007, 2009, 2012, 2017) में जीता है, तो वही यूएस ओपन 5 बार (2004, 2005, 2006, 2007, 2008) में जीता है। 

इसके अलावा 2012 के लंदन ओलंपिक में उन्होंने रजत पदक भी जीता था। डबल्स में भी वो 8 खिताब अपने नाम कर चुके हैं, साथ ही 2008 के बीजिंग ओलम्पिक में भी वो डबल्स का स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। फेडरर ने अपने 24 साल लंबे करियर में 1500 से ज्यादा मैच खेले और इनमें 20 ग्रैंडस्लैम खिताब हासिल किए। फेडरर ने अपने करियर में कुल मिलाकर 103 टाइटल जीते हैं।

Latest Stories