/sportsyaari/media/post_banners/ccIfVcTSpsSxbuiHwdt3.png)
एक तरफ टी-20 वर्ल्ड कप करीब आता जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट बोर्ड है कि सीरीज दर सीरीज कराए जा रहा है. खिलाड़ी बिना आराम के लगातार खेले जा रहे हैं, जिसका नतीजा ये हो रहा कि बड़े-बड़े प्लेयर भी अब चोटिल होने लगे हैं तो कुछ संन्यास की तरफ भी चल पड़े हैं.
जिस महीने वर्ल्ड कप होना है उसी महीने भारत की एक टीम साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज खेल रही होंगी. फिलहाल टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे पर है, इसके बाद भारतीय टीम को ज़िम्बाब्वे दौरा, यूएई में एशिया कप, ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा और फिर साउथ अफ्रीका के साथ घर में सीरीज खेलनी है.
टीम इंडिया का बिजी शेड्यूल कुछ इस प्रकार है :
भारतीय टीम इस वक़्त वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां उसे 22 जुलाई से 27 जुलाई तक 3 एकदिवसीय मैच की सीरीज फिर 29 जुलाई से 7 अगस्त तक 5 टी-20 मैच की सीरीज खेलनी है, इसके तुरंत बाद भारतीय टीम को ज़िम्बाब्वे का दौरा करना है जहां भारत को 3 वनडे मैच की सीरीज खेलनी है.
भारत का वेस्टइंडीज दौरा :
22 जुलाई: पहला वनडे इंटरनैशनल, पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा.
24 जुलाई: दूसरा वनडे इंटरनैशनल, पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा.
27 जुलाई: तीसरा वनडे इंटरनैशनल, पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा.
29 जुलाई: पहला टी20 इंटरनैशनल, टारौबा में खेला जाएगा.
1 अगस्त: दूसरा टी20 इंटरनैशनल, बैसेटेरे में खेला जाएगा.
2 अगस्त: तीसरा टी20 इंटरनैशनल, बैसेटेरे में खेला जाएगा.
6 अगस्त: चौथा टी20 इंटरनैशनल, लॉडरहिल में खेला जाएगा.
7अगस्त: पाँचवां टी20 इंटरनैशनल, लॉडरहिल में खेला जाएगा.
भारत का ज़िम्बाब्वे दौरा :
18 अगस्त: पहला वनडे, हरारे
20 अगस्त: दूसरा वनडे, हरारे
22 अगस्त: तीसरा वनडे, हरारे
एशिया कप:
27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप का आयोजन इस बार यूएई में हो रहा है, जहां कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही है. एशिया कप में कुल 13 मैच होंगे, भारत अपना पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान के साथ खेलेगा. एशिया कप का फाइनल 11 सितम्बर को होगा.
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा:
20 सितम्बर: पहला टी-20, मोहाली
23 सितंबर: दूसरा टी-20, नागपुर
25 सितंबर: तीसरा टी-20, हैदराबाद
साउथ अफ्रीका का भारत दौरा:
28 सितंबर: पहला टी-20, तिरुवनंतपुरम
2 अक्टूबर दूसरा टी-20, गुवाहाटी
4 अक्टूबर तीसरा टी-20, इंदौर
6 अक्टूबर पहला वनडे, लखनऊ
9 अक्टूबर दूसरा वनडे, रांची
11 अक्टूबर तीसरा वनडे, दिल्ली
16 अक्टूबर से शुरू हो रहा है टी-20 वर्ल्ड कप
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है, जिसका सुपर 12 स्टेज मुकाबला 22 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, 23 अक्टूबर को भारत का पहला मुकाबला मेलबर्न में पाकिस्तान के साथ होना है. इस विश्व कप का फाइनल मुकाबला 13 नवम्बर को खेला जाएगा.
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने हाल ही में भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज पर एक बयान दिया था, जिसमे उन्होंने कहा, " हमारे पास एक समान स्ट्रेंथ की दो राष्ट्रीय टीमें उपलब्ध है. इसलिए तीन वनडे मुकाबले ऐसे समय में खेले जाएंगे जब राष्ट्रीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप के लिए रवाना होगी. "
बीसीसीआई के सोर्स की खबर माने तो, रोटेशन के अनुसार एक वनडे मुकाबला कोलकाता में होना था, लेकिन वहां दुर्गा पूजा होने की वजह से बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने सुरक्षा देने से मना कर दिया था, इसलिए आखिरी मैच को दिल्ली शिफ्ट कर दिया गया है.