PAK vs ENG: इंग्लैंड के सामने 138 का टारगेट, आखिरी 5 ओवर में पाकिस्तान ने बनाए 31 रन

टी20 विश्वकप 2022 का फाइनल मुकाबला आज पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
PAK vs ENG: इंग्लैंड के सामने 138 का टारगेट, आखिरी 5 ओवर में पाकिस्तान ने बनाए 31 रन

PAK vs ENG live, PAK vs ENG live update: टी20 विश्वकप 2022 का फाइनल मुकाबला आज पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 137 रन बनाए। इंग्लैंड को दूसरी बार टी20 विश्वकप का खिताब जीतने के लिए 138 रनों की दरकार है। इससे पहले साल 2010 में इंग्लिश टीम ने टी20 विश्वकप जीता था।

publive-image

मुकाबले का हाल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान एक बार फिर सस्ते में पवेलियन लौट गए। 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर उनका विकट गिरा। रिजवान ने 14 गेंदों पर 15 रन बनाए। 8वें ओवर की पहली गेंद पर पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा। मोहम्मद हारिस 12 गेंदों पर 8 रन बनाकर कैच आउट हुए। 10 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 68 रन था।

publive-image

बाबर ने बनाए 32 रन

कप्तान बाबर आजम के रूप में पाक टीम को तीसरा झटका लगा। 12वें ओवर की पहली गेंद पर बाबर 28 गेंदों पर 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 13वें ओवर में मैन इन ग्रीन को चौथा झटका लगा। इफ्तिखार अहमद ने 6 गेंदें खेलीं और वह खाता तक नहीं खोल सके। 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर पाकिस्तान को 5वां झटका लगा। शान मसूद 28 गेंदों पर 38 रन बनाकर आउट हुए। आखिरी ओवर में मोहम्मद वसीम 4 रन बनाकर आउट हुए। शाहीन अफरीदी 5 और हारिस 1 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की ओर से सैम करन ने 3, आदिल राशिद-क्रिस जॉर्डन ने 2-2 और बेन स्टोक्स ने 1 विकेट चटकाया।

publive-image

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

  • इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, फिलिप साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद।
  • पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी।

ये भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy 2022: सचिन-रोहित के खास क्लब में शामिल हुए सौराष्ट्र के समर्थ व्यास, मणिपुर के खिलाफ जड़ा दोहरा शतक

Latest Stories