IND vs ZIM: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, प्लेइंग-11 में हुई ऋषभ पंत की वापसी

मेलबर्न के मैदान पर कुछ ही देर में भारत और जिम्बाब्वे के बीच सुपर-12 का आखिरी मुकाबला शुरू होने वाला है, जहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। रोहित ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव करते हुए दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को मौका दिया है, जबकि जिम्बाब्वे ने ल्यूक जोंगवे की जगह वेलिंगटन मसाकाद्जा को अंतिम ग्यारह में शामिल किया है।

author-image
By Akhil Gupta
New Update
IND vs ZIM: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, प्लेइंग-11 में हुई ऋषभ पंत की वापसी

मेलबर्न के मैदान पर कुछ ही देर में भारत और जिम्बाब्वे के बीच सुपर-12 का आखिरी मुकाबला शुरू होने वाला है, जहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। रोहित ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव करते हुए दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को मौका दिया है, जबकि जिम्बाब्वे ने ल्यूक जोंगवे की जगह वेलिंगटन मसाकाद्जा को अंतिम ग्यारह में शामिल किया है।

सेमीफाइनल से पहले बढ़िया मौका

publive-image

नीदरलैंड की साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़ी जीत के बाद टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल का टिकट भी कटा लिया। भारत अगर जिम्बाब्वे को हरा देता है, तो ग्रुप-2 में 8 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहेगा। साथ ही सेमीफाइनल में टीम का सामना इंग्लैंड के साथ 10 नवंबर को एडिलेड के मैदान पर होगा। 

जिम्बाब्वे के खिलाफ रोहित एंड कंपनी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए मैदान पर उतरेगी। कप्तान रोहित शर्मा के पास भी अपनी खोई हुई फॉर्म को हासिल करने का शानदार मौका रहेगा।

पंत की वापसी

publive-image

टूर्नामेंट शुरू होने से पहले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टी20 वर्ल्ड कप के एक्स-फैक्टर के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन शुरुआती 4 मैचों में उनको खेलने का अवसर नहीं मिला और टीम मैनेजमेंट ने दिनेश कार्तिक को तरजीह दी। 

हालांकि, कार्तिक का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और 4 मैचों में वह 4.67 की साधारण सी औसत के साथ कुल 14 रन ही बना सके। पंत को आखिरीकार खेलने का मौका मिला है, ऐसे में वह जरूर मिले मौके पर चौके लगाना चाहेंगे।

ये भी पढ़ें- SA Vs NED: दक्षिण अफ्रीका की हार के बार ऐसा रहा दिग्गजों का रिएक्शन, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

publive-image

भारत- केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

जिम्बाब्वे- वेस्ले मधेवेरे, क्रेग एर्विन (कप्तान), रेजिस चकबवा (विकेटकीपर), सीन विलियम्स, सिकंदर रज़ा, टोनी मुनयोंगा, रयान बर्ल, तेंदई चतरा, रिचर्ड नगारवा, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी।

ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका की हार के बाद कुछ इस तरह सोशल मीडिया पर छलका एबी डिविलियर्स का दर्द, शेयर किया पोस्ट

Latest Stories