T20 World Cup: श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, यहां देखें राउंड-1 का शेड्यूल

आज से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो गया है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला श्रीलंका और नामीबिया (Sri Lanka vs Namibia) के बीच सिमोंड्स स्टेडियम, जिलॉन्ग खेला जा रहा है। जहां श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

author-image
By Akhil Gupta
New Update
T20 World Cup: श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, यहां देखें राउंड-1 का शेड्यूल

आज से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो गया है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला श्रीलंका और नामीबिया (Sri Lanka vs Namibia) के बीच सिमोंड्स स्टेडियम, जिलॉन्ग खेला जा रहा है। जहां श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

शानदार फॉर्म में हैं श्रीलंका 

publive-image

हाल ही में एशिया कप जीतकर श्रीलंका क्रिकेट टीम ने सभी को हैरान कर दिया था। फाइनल में टीम ने खिताबी जीत के प्रबल दावेदार पाकिस्तान को 23 रन से मात दी थी। टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम को कम नहीं आंका जा सकता। टीम के पास वानिंदु हसरंगा जैसे स्पिन गेंदबाज है, जो एक ही ओवर से मैच की तस्वीर बदलने में माहिर है। हसरंगा के अलावा टीम के पास युवा ऑफ ब्रेक स्पिनर महीश थीक्षाना भी मौजूद है। थीक्षाणा ने एशिया कप के 6 मैचों में 6 विकेट अपने नाम किए थे। हालांकि, दुष्मंथा चमीरा और लाहिरू कुमारा की फिटनेस टीम के लिए चिंता का कारण बन सकती है।

बल्लेबाजों में भी ओपनर कुसल मेंडिस कमाल की फॉर्म में हैं। एशिया कप में उन्होंने 6 मैचों में 25.83 की औसत से कुल 155 रन बनाए थे। कप्तान दासुन शनाका भी गेंद और बल्ले से टीम को मजबूती प्रदान करते हैं। पिछले कुछ समय में शनाका ने अपनी पावर हीटिंग से श्रीलंकाई टीम को कई मुकाबले जिताए हैं। इस टूर्नामेंट में टीम को उनके दमदार प्रदर्शन की आस रहेगी। 

नामीबिया के पास खोने को कुछ नहीं

publive-image

नामीबिया क्रिकेट टीम लगातार दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप खेल रही है। पिछले साल भी टीम ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था और सुपर-12 राउंड के 8 में से 3 मुकाबले जीते थे, जबकि 5 में हार का सामना करना पड़ा था। टीम के पास डेविड विसे जैसा ऑलराउंड है, जो बल्ले और गेंद दोनों से बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। कप्तानी गेरहार्ड इरास्मस करते नजर आएंगे, जो 35 T20I मैचों में 132.37 के स्ट्राइक रेट से कुल 916 रन बना चुके हैं। 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

श्रीलंका - पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, प्रमोद मदुशंका, महीश थीक्षाना।

नामीबिया - स्टीफ़न बार्ड, डेविड विसे, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, जे जे स्मिट, जान फ़्रीलिंक, ज़ेन ग्रीन (विकेटकीपर), दीवान ला कॉक, माइकल वैन लिंगेन, बर्नार्ड शोल्ट्ज़, बेन शिकोंगो।

कैसा है राउंड-1 का शेड्यूल 

publive-image

टी20 वर्ल्ड कप को दो राउंड में बांटा गया है। पहले राउंड के मुकाबले आज से शुरू होंगे। इस राउंड में श्रीलंका, वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे, आयरलैंड, यूएई, नीदरलैंड व नामीबिया जैसी टीमें एक दूसरे को टक्कर देंगी। राउंड-1 का आखिरी मैच 21 अक्टूबर को खेला जाएगा। इन 8 टीमों में से कोई चार टीम सुपर-12 के लिए क्वालीफाई करेगी। इसके बाद 22 अक्टूबर से राउंड-2 का आगाज होगा। राउंड-1 में ग्रुप ए में श्रीलंका, नामीबिया, नीदरलैंड और यूएई को रखा गया है। वहीं ग्रुप बी में वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे और आयरलैंड की टीमें मौजूद है।

Latest Stories