/sportsyaari/media/post_banners/Z9CHwQI67zhVaO5K25EL.png)
IND vs PAK live update, India vs Pakistan: टी20 विश्वकप 2022 में आज भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेल रही है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। मेलबर्न में आज बारिश के आसार हैं, ऐसे में दोनों ही टीमों के फैंस मौसम साफ होने की दुआ कर रहे हैं।
टीम इंडिया इस मैच को जीतकर टी20 विश्वकप 2021 में मिली हार का बदला भी लेना चाहेगी। टॉस के दौरान रोहित शर्मा ने कहा कि पिच अच्छी लग रही है। बादल छाए रहने की स्थिति में गेंदबाजी करना हमेशा अच्छा होता है। गेंद थोड़ी स्विंग करेगी तो हमें इसका फायदा मिल सकता है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, हैदर अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह।
भारत का पलड़ा भारी
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 में हेड टू हेड की बात करें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 11 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इनमें से भारत ने 7 में जीत हासिल की है वहीं पाकिस्तान 3 मैच जीतने में सफल रहा है। 1 मुकाबला टाई भी रहा है। लेकिन टी20 विश्वकप 2021 में मिली हार को देखते हुए टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ मजबूत प्रदर्शन करना चाहेगी।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी। स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, फखर जमां। स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद हारिस, उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी।
ये भी पढ़ें: IND Vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले सोशल मीडिया पर छाए मीम्स, देखकर नहीं रुकेगी हंसी