IND vs ENG: फाइनल में एंट्री के लिए भिड़ने को तैयार इंडिया-इंग्लैंड, बटलर ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

टी20 विश्वकप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल आज भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड ओवल, एडिलेड में खेला जा रहा है।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
IND vs ENG: फाइनल में एंट्री के लिए भिड़ने को तैयार इंडिया-इंग्लैंड, बटलर ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

T20 World Cup 2022, India vs England, IND vs ENG Live: टी20 विश्वकप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल आज भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड ओवल, एडिलेड में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इस मैच की विजेता टीम रविवार को फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगी। निर्णायक मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने आखिरी बार 2014 में फाइनल खेला था, जहां उन्हें श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड ने आखिरी बार 2016 में टी20 विश्वकप के फाइनल में जगह बनाई थी, जहां उन्हें वेस्टइंडीज ने मात दी थी।

इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में दो बदलाव

टॉस के दौरान इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने बताया कि उनकी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए गए हैं। डेविड मलान और मार्क वुड इंजरी के चलते सेमीफाइनल में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह फिलिप साल्ट और क्रिस जॉर्डन को मौका दिया गया है। वहीं टीम इंडिया ने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलने वाली टीम ही आज के मैच में भी मैदान पर उतर रही है।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, फिलिप साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद।

 

सुपर-12 में इंग्लैंड का प्रदर्शन

सुपर-12 में इंग्लैंड ने 5 में से 3 मैच जीते हैं। टीम ने 7 पॉइंट हासिल किए और उनका नेट रनरेट +0.473 रहा। जोस बटलर एंड कंपनी ने अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका को मात दी। आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा, वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। बटलर की कप्तानी में टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उनके पास काफी लंबी बैटिंग लाइनअप है। ऐसे में इस बार फिर अंग्रेज 2010 वाला इतिहास दोहरा सकते हैं। 

सुपर-12 में भारत का प्रदर्शन

सुपर-12 में भारत ने 5 में 4 मैच जीते हैं। टीम ने 8 पॉइंट हासिल किए और उनका नेट रनरेट +1.319 रहा। रोहित शर्मा एंड कंपनी ने पाकिस्तान, नीदरलैंड, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे को मात दी। वहीं दक्षिण अफ्रीका के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव अच्छी फॉर्म में हैं। वहीं शुरुआती मुकाबलों में फॉर्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने लगातार दो अर्धशतक जड़ दिए हैं। टीम की तेज गेंदबाजी भी काफी प्रभावी नजर आ रही है। ऐसे में मैन इन ब्लू के पास एक बार फिर फाइनल में जगह पक्की करने का मौका है।

ये भी पढ़ें: T20 WC 2022: पाकिस्तान की जीत के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह मिस्ट्री गर्ल; क्यूटनेस पर फिदा हुए फैंस

Latest Stories