/sportsyaari/media/post_banners/aUhN5S2fbiLtA5cykN27.png)
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के क्वालिफाइंग मुकाबले कल 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं। इसके बाद 22 अक्टूबर से टूर्नामेंट का मेन ड्रा शुरु हो जाएगा। वर्ल्ड कप की दावेदारों में से एक टीम इंडिया अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को अपने चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। टीम इंडिया इस बार खिताब के प्रबल दावेदारों में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के साथ शामिल है।
देखना होगा कि क्या इस बार टीम इंडिया खिताब जीतने के अपने सपने को पूरा कर पाएगी।
क्या टीम इंडिया खत्म कर पाएगी अपना 15 सालों का सूखा
टीम इंडिया इस बार अपने 15 सालों से चले आ रहे खिताब के सूखे को खत्म करना चाहेगी। टीम इंडिया ने 2007 में ये खिताब जीता था। उसका प्रयास अपने फैंस की सालों से चली आ रही मायूसी को इस त्यौहारों के मौसम में मुस्कान में बदलने का होगा।
टीम इंडिया में अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी इसकी संभावना भी जगा रही है। टीम इंडिया में ऐसा करने का माद्दा भी है, लेकिन इसके लिए उसे अपेक्षाओं के अनुरूप प्रदर्शन करना होगा, तभी खिताब जीतने का सपना साकार हो पाएगा।
क्या है टीम इंडिया का मजबूत पक्ष
बल्लेबाजी हमेशा ही टीम इंडिया की ताकत रही है। इस बार भी टीम में कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, पूर्व कप्तान विराट कोहली और ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या जैसे अनुभवी बल्लेबाज मौजूद हैं, जो अपने दम पर मैच जीता सकते हैं। तो वहीं सूर्य कुमार यादव, दीपक हुड्डा, विकेट कीपर ऋषभ पंत जैसे युवा बल्लेबाज भी हैं जो विपक्षी टीम के मुंह से जीत छीन कर ला सकते हैं। विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक फिनिशर की भूमिका अच्छी तरह निभा रहे हैं।
तेज गेंदबाजी में उसकी कमान हाल ही में टीम में शामिल हुए मोहम्मद शमी के साथ-साथ अनुभवी भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी, इनका साथ देंगे युवा अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल। स्पिन की बागडोर अनुभवी युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल और आर अश्विन के पास रहेगी, उनका सहयोग करने के लिए दीपक हुड्डा भी मौजूद रहेंगे।
क्या कमियां हैं जो उसके प्रयासों पर पानी फेर सकती हैं
टीम इंडिया की कमियों की बात करें तो कुछ चिंता बढ़ाने वाली चीजें भी नज़र आती हैं। उसकी सबसे बड़ी कमजोरी उसके गेंदबाजों की वर्तमान फॉर्म है। उसके तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल अभी अच्छी फॉर्म में नहीं है, और अगर ऑस्ट्रेलियाई पिचों से उन्हें मदद नहीं मिली, तो वो दिक्कत में आ सकते हैं! इसके अतिरिक्त युजवेंद्र चहल भी अभी अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं।
इसके अलावा उसके दो प्रमुख अस्त्र जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा पहले ही टीम से बाहर हो चुके हैं और अब रिजर्व प्लेयर दीपक चाहर भी बाहर हो गए हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी में भी रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और केएल राहुल अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं दे पा रहे हैं। खिताब जीतने के लिए टीम इंडिया को अपनी इन कमियों का हल निकालना होगा।
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की स्क्वाड -
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, युजवेंद चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, आर आश्विन।