जब आपके पास द्रविड़ जैसा महान बल्लेबाज हैं, तो एक और बैटिंग कोच की क्या जरूरत: सुनील गावस्कर

रवि शास्त्री के बाद राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया गया। सभी को उम्मीद थी कि रोहित शर्मा और द्रविड़ की जोड़ी भारत को खिताबी जीत दिलाएगी। मगर, एक बार फिर टीम इंडिया नॉकआउट मैच में सफल नहीं हो पाई। ऐसे में Sunil Gavaskar

author-image
By Sonam Gupta
New Update
जब आपके पास द्रविड़ जैसा महान बल्लेबाज हैं, तो एक और बैटिंग कोच की क्या जरूरत: सुनील गावस्कर

ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद अब टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर है। मेगा इवेंट में भारतीय टीम एक बार फिर नॉकआउट का प्रेशर झेलने में नाकामयाब हुई और 10 विकेट से इंग्लैंड के हाथों हार गई। अब Sunil Gavaskar ने सवाल उठाया है कि जब भारतीय टीम के पास राहुल द्रविड़ जैसा महान बल्लेबाज है, तो टीम को बैटिंग कोच की क्या जरूरत है। 

सपोर्ट स्टाफ की संख्या है खिलाड़ियों से अधिक

publive-image

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज Sunil Gavaskar ने सपोर्ट स्टाफ की बढ़ी हुई संख्या पर सवाल उठाया है। उन्होंने उदाहरण दिया, जब-जब भारत ने विश्व कप जीता है, तब सपोर्ट स्टाफ की संख्या कम थी। मगर मौजूदा समय में हर चीज के लिए एक स्पेशल कोच रखा गया है। ऐसे में गावस्कर का मानना है कि खिलाड़ी क्फ्यूज हो जाते हैं कि उन्हें किसकी बात सुननी है। दिग्गज ने आज तक पर कहा, 

“1983 में जो विश्व कप जीता था, टीम के साथ एक ही मैनेजर मान सिंह थे। फिर 1985 में भी जो टीम जीती, उसके साथ प्रसन्ना मैनेजर थे। उसके बाद 2011 में जब टीम जीती, तब इतने सारे लोग नहीं थे। मुझे आश्चर्य है की सपोर्ट स्टाफ का नंबर टीम से भी ज्यादा है। खिलाड़ी भ्रमित होते हैं होते हैं की मैं किसकी सुनूं?”

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: पाकिस्तान की हार से टूटा शोएब अख्तर का दिल, 'शमी बोले- इसी को कर्मा कहते हैं

बैटिंग कोच की नहीं है जरूरत

publive-image

रवि शास्त्री के बाद राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया गया। सभी को उम्मीद थी कि रोहित शर्मा और द्रविड़ की जोड़ी भारत को खिताबी जीत दिलाएगी। मगर, एक बार फिर टीम इंडिया नॉकआउट मैच में सफल नहीं हो पाई। ऐसे में Sunil Gavaskar का कहना है कि जब टीम के पास द्रविड़ जैसा महान बल्लेबाज है, तो टीम को बैटिंग कोच की क्या जरूरत है। गावस्कर ने आगे कहा, 

“मुझे समझ नहीं आता कि जब आपके पास राहुल द्रविड़ जैसे दुनिया के महान बल्लेबाज़ हैं, तब आपको और एक बैटिंग कोच की क्या ज़रूरत है? अगर द्रविड़ कुछ कह रहे हैं, और विक्रम राठौर कुछ और कह रहे हैं, तो बल्लेबाज़ कन्फ्यूज होगा। आपको देखना होगा कि क्या हमें इतने लोगों।" 

बताते चलें, टी-20 वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद भारतीय टीम, न्यूजीलैंड दौरे पर गई है। लेकिन इस दौरे से विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। 

ये भी पढ़ें- पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में कर रहे थे कमेंट्री, आज बने हीरो और इंग्लैंड को बना दिया विजेता

Latest Stories