साउथ अफ्रीका ने अपने टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में किया बड़ा बदलाव, ड्वेन प्रिटोरियस की जगह इस युवा तेज गेंदबाज को किया गया शामिल

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो चुका है, इसके वार्म-अप मैच शुरू हो चुके है, साथ ही 16 अक्टूबर से इस टूर्नामेंट का अधिकारिक रूप से आगाज हो जाएगा, इस वर्ल्ड कप का सुपर 12 स्टेज मुकाबला 22 अक्टूबर से शुरू हो रहा है

author-image
By Abhishek Kumar
New Update
साउथ अफ्रीका ने अपने टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में किया बड़ा बदलाव, ड्वेन प्रिटोरियस की जगह इस युवा तेज गेंदबाज को किया गया शामिल

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो चुका है, इसके वार्म-अप मैच शुरू हो चुके है, साथ ही 16 अक्टूबर से इस टूर्नामेंट का अधिकारिक रूप से आगाज हो जाएगा, इस वर्ल्ड कप का सुपर 12 स्टेज मुकाबला 22 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, 23 अक्टूबर को भारत का पहला मुकाबला मेलबर्न में पाकिस्तान के साथ होना है. इस विश्व कप का फाइनल मुकाबला 13 नवम्बर को खेला जाएगा.

इससे पहले साउथ अफ्रीका ने अपने 15 सदस्यीय टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में बड़ा बदलाव किया है, भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच इंदौर में खेले गए तीसरे टी20 मैच के दौरान अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज ड्वेन प्रिटोरियस चोटिल हो गए थे, इसके बाद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर होना पड़ा था, अब उनकी जगह इस युवा सीमर गेंदबाज को टीम में शामिल किया गया है.

ड्वेन प्रिटोरियस की जगह मार्को यानसेन को स्क्वाड में किया गया शामिल

साउथ अफ्रीका ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट के जरिए यह खबर दिया है कि उन्होंने अपने टी20 वर्ल्ड कप की टॉप-15 मेन स्क्वाड में एक बड़ा बदलाव करते हुए चोटिल ड्वेन प्रिटोरियस की जगह अब युवा तेज सीम गेंदबाज मार्को यानसेन को शामिल किया है. साथ ही उनकी जगह रिज़र्व प्लेयर के तौर पर अब लिजाद विलियम्स को रखा गया है.

मार्को यानसेन ने अबतक 1 ही टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला है जो इसी साल भारत के खिलाफ 17 जून को राजकोट में भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच खेला गया था. अपने डेब्यू मैच मे मार्को यानसेन ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 38 रन देते हुए 1 विकेट प्राप्त किए, साथ ही बल्ले से 17 बॉल पर 12 रन का उनका योगदान रहा था.

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका की स्क्वाड:

publive-image

टी20 वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका की 15 सदस्यीय स्क्वाड :  तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्किया, वेन पार्नेल, मार्को यानसेन, कागिसो रबाडा, राइली रोसे, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स.

तीन खिलाड़ियों को बैकअप में रखा गया है, ये हैं ए फेहलुकवायो, ब्योरन फोरचून, लिजाद विलियम्स

Latest Stories