यूएई में होने वाले टी-20 लीग के लिए 'शारजाह वारियर्स' ने घोषित किया अपना स्क्वाड

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में अगले साल से आईएल टी-20 (ILT20) यानी इंटरनेशनल टी-20 लीग की शुरुआत हो रही है, इसी मौके पर भारत के भी कई आईपीएल फ्रेंचाइजी ने इस लीग में अपनी टीम खरीदी हैं.

author-image
By Abhishek Kumar
New Update
यूएई में होने वाले टी-20 लीग के लिए 'शारजाह वारियर्स' ने घोषित किया अपना स्क्वाड

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में अगले साल से आईएल टी-20 (ILT20) यानी इंटरनेशनल टी-20 लीग की शुरुआत हो रही है, इसी मौके पर भारत के भी कई आईपीएल फ्रेंचाइजी ने इस लीग में अपनी टीम खरीदी हैं. हाल ही में 18 अगस्त (गुरुवार) को 'शारजाह वारियर्स' (Sharjah Warriors) ने भी अपनी टीम के स्क्वाड की घोषणा कर दी है. उनसे पहले 'डेजर्ट वाईपर्स' (Desert Vipers), 'अबू धाबी नाईट राइडर्स' (ADKR) और 'दुबई कैपिटल्स' (Dubai Capitals) ने अपने आईएल टी-20 (ILT20) लीग की टीम की घोषणा की थी.

यह लीग अगले साल 2023 में 6 जनवरी से 12 फरवरी के बीच यूएई में खेली जाएगी, इस लीग का यह पहला एडिशन होगा, इसकी घोषणा अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने जुलाई के शुरुआत में ही कर दी थी, इस लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, वहीं अगर मैच की बात करें तो आईएल टी-20 (ILT20) में कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे. 

शारजाह वारियर्स (Sharjah Warriors) ने घोषित किया अपना स्क्वाड :

publive-image

आईएल टी-20 (ILT20) की एक और नई टीम में से एक शारजाह वारियर्स (Sharjah Warriors) ने अपने स्क्वाड में इंग्लैंड के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक मोईन अली, वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज ईविन लुईस, अफ़ग़ानिस्तान के बेहतरीन ऑलराउंडर मोहम्मद नबी, इंग्लैंड के नंबर एक बल्लेबाज डेविड मलान समेत कई और अच्छे खिलाड़ी लिए है.

शारजाह वारियर्स (Sharjah Warriors) के मालिक कैपरी ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड (Capri Global Capital Limited) है.

इंटरनेशनल टी-20 लीग की टीम और उनके मालिक

publive-image

आईएल टी-20 (ILT20) लीग में जिन 6 टीमों ने हिस्सा लिया नीचे हम आपको वो सभी टीमें और उनके मालिक का नाम बताने रहे हैं जो इस प्रकार है: 

अबू धाबी नाईट राइडर्स (Abu Dhabi Knight Riders) - नाईट राइडर्स ग्रुप (Knight Riders Group)

गल्फ़ जायंट्स (Gulf Giants) - अडानी स्पोर्ट्स लाइन (Adani SportsLine)

मुंबई इंडियन्स अमीरात (MI Emirates) - रिलायंस स्ट्रेटेजिक बिज़नेस वेंचर्स लिमिटेड (Reliance Strategic Business Ventures Limited)

दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals) - जीएमआर ग्रुप (GMR Group)

शारजाह वारियर्स (Sharjah Warriors) - कैपरी ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड (Capri Global Capital Limited)

डेजर्ट वाईपर्स (Desert Vipers) - लांसर कैपिटल एल एल सी (Lancer Capital LLC)

Latest Stories