शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड पर साधा निशाना, अनिल कपूर की 'नायक' फिल्म का दिया उदाहरण

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर और टेस्ट-टी-20 कैप्टन शाकिब अल हसन (Shakib-al-hasan) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने शाकिब ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने BPL की चर्चा की। उनका मानना है कि BCB

author-image
by Sonam Gupta
शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड पर साधा निशाना, अनिल कपूर की 'नायक' फिल्म का दिया उदाहरण

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर और टेस्ट व टी-20 टीम के कैप्टन शाकिब अल हसन (Shakib-al-hasan) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने शाकिब ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने BPL की चर्चा की। उनका मानना है कि BCB सही तरीके से BPL को आयोजित नहीं कर रही है। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने उदाहरण के लिए अनिल कपूर स्टारर फिल्म नायक का उदाहरण भी दिया और कहा कि यदि कोई चाहें तो एक दिन में भी सब कुछ ठीक कर सकता है। 

publive-image

शाकिब ने दिया नायक फिल्म का उदाहरण

बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म नायक में अनिल कपूर शिवाजी रॉव नामक किरदार में रहते हैं, जिन्हें एक दिन का CM बनने का मौका मिलता है और वह पूरे राज्य से करप्शन मिटाने में जुट जाते हैं। इसी बात का उदाहरण शाकिब अल हसन ने भी दिया और कहा कि यदि कोई चाह ले, तो एक दिन में भी सब कुछ ठीक कर सकता है। शाकिब ने कहा,

"यदि‍ वे मुझे बीपीएल का सीईओ बनाते तो मुझे सब सही करने में एक या दो महीने लगते। आपने क्‍या नायक फ‍िल्‍म देखी है? अगर आप कुछ करना चाहते हो तो एक दिन में कर सकते हो। मैं खिलाड़‍ियों का ड्राफ़्ट और नीलामी समय पर कराता और बीपीएल को ख़ाली समय के लिए रोककर रखता।"

publive-image

शाकिब ने गिनाईं BPL की कमियां

आईपीएल की तर्ज पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने साल 2012 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग की शुरुआत की थी। लेकिन इस लीग को उतनी सफलता नहीं मिल सकी है। बांग्लादेशी स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब ने इस असफलता के लिए सीधे तौर पर BCB को जिम्मेदार ठहराते हुए आगे कहा, 

"हमारे पास सभी नई तक़नीकें हैं। घर और बाहर के मैदानों पर अच्‍छी ब्रॉडकास्‍ट क्‍वालिटी है। मुझे नहीं पता कि क्‍या चीज़ हमें रोक रही है, जब हमारे पास चीज़ों को सही करने का समय है। अगर हम ऐसा करने के लिए तैयार हैं तो मुझे नहीं लगता कि क्‍यों हमारे पास डीआरएस, ड्राफ़्ट और नीलामी तीन महीने पहले एडवांस में नहीं की गई या क्‍यों टीमों को दो महीने पहले एडवांस में बताया गया। खिलाड़ी एक या दो मैच के लिए ही उपलब्‍ध हैं। कोई नहीं जानता कि कितने लंबे समय के लिए वे उपलब्‍ध हैं।"

बताते चलें, 6 जनवरी से बांग्लादेश प्रीमियर लीग की शुरुआत होने वाली है। 

ये भी पढ़ें : 'रिकॉर्ड के चक्कर में हड्डियां ना तुड़वा लें...', शोएब अख्तर ने दिया उमरान मलिक को करारा जवाब

नवीनतम कहानियां