टीम इंडिया की जीत के बाद वायरल हुआ रोहित-विराट का Bromance -Watch Video

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का बड़ा मंच और सामने पाकिस्तान की टीम, एक बार फिर भारत की तरफ से इस मैच में एक अद्भुत और अविश्वसनीय पारी देखने को मिली है टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली की तरफ से, कोहली ने इस मैच में नाबाद 82 रन की पारी खेलते हुए भारत को 4 से जीत दिला दी है.

author-image
By Abhishek Kumar
टीम इंडिया की जीत के बाद वायरल हुआ रोहित-विराट का Bromance -Watch Video

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का बड़ा मंच और सामने पाकिस्तान की टीम, एक बार फिर भारत की तरफ से इस मैच में एक अद्भुत और अविश्वसनीय पारी देखने को मिली है टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली की तरफ से, कोहली ने इस मैच में नाबाद 82 रन की पारी खेलते हुए भारत को 4 विकेट से जीत दिला दिया है.

भारत की इस विराट जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने जहां विराट को गोद में उठा लिया, वहीं बीसीसीआई ने इसे Bromance का नया नाम दे दिया है. तो आइए देखते हैं बीसीसीआई का वो ट्वीट और Bromance वाला वीडियो.

ये भी पढ़ें : King Kohli ने एक बार फिर दिखाया दम, यादगार पारी खेल दिया देशवासियों को दीपावली का गिफ्ट

बीसीसीआई ने कहा ब्रोमांस तो पंजाब किंग्स ने ट्वीट किया वो स्पेशल वीडियो

भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी कि बीसीसीआई की तरफ से एक ट्वीट किया गया है, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली एक दूसरे को गले लगाते हुए देखे जा सकते हैं. 

तो वहीं पंजाब किंग्स ने भी एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें कप्तान रोहित शर्मा मैच जीतने के विराट कोहली को गोद में उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से भारत ने पाकिस्तान को हराया

publive-image

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में आज 23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के हाई वोल्टेज मैच खेला गया, जहां आखिरी बॉल तक चले इस रोमांचक मैच भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में भारत की तरफ से मैच जिताऊ पारी खेली है रन मशीन विराट कोहली ने, विराट ने 53 बॉल पर नाबाद 82 रन की पारी खेली है जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे.

दूसरी तरफ कोहली का साथ दिया हार्दिक पांड्या ने, जिन्होंने 37 बॉल पर 1 चौके और 2 छक्के की मदद से 40 रन की पारी खेली. इस मैच में पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान 159 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में आखिरी बॉल पर भारत ने 6 विकेट खो कर यह मैच जीत लिया.

ये भी पढ़ें : कोहली मय हुआ सोशल मीडिया.. सचिन, सहवाग, जय शाह दुनिया भर के दिग्गजों ने की तारीफ

नवीनतम कहानियां