'चोट के कारण वर्ल्डकप मिस किया...' शानदार प्रदर्शन के बाद बोले जडेजा, अक्षर ने कहा- मेरी तो बॉलिंग ही नहीं आ रही

दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात देने के साथ ही टीम इंडिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की ओर एक और कदम बढ़ा दिया है। इससे पहले भारत ने पहला टेस्ट पारी और 132 रन से जीता था।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
'चोट के कारण वर्ल्डकप मिस किया...' शानदार प्रदर्शन के बाद बोले जडेजा, अक्षर ने कहा- मेरी तो बॉलिंग ही नहीं आ रही

Akshar Patel, Axar Patel, Ravindra Jadeja, BCCI, IND vs AUS: दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात देने के साथ ही टीम इंडिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की ओर एक और कदम बढ़ा दिया है। इससे पहले भारत ने पहला टेस्ट पारी और 132 रन से जीता था। मेजबान टीम सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुकी है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा। इससे पहले दूसरे मैच के हीरो रवींद्र जडेजा से अक्षर पटेल ने बातचीत की। बीसीसीआई ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। 

5 बल्लेबाजों के स्टंप उखड़े

दिल्ली टेस्ट में 10 विकेट चटकाने वाले जडेजा से अक्षर ने पूछा कि सर मेरी बॉलिंग नहीं आ रही है। क्या अक्षर को बॉलिंग नहीं करने देना है, इसलिए आप ऐसी गेंदबाजी कर रहे हैं? क्या माइंडसेट रहा है? इस पर सर जडेजा कहते हैं कि, 'ऐसा नहीं है, स्पिन वाली पिच पर गेंदबाजी करने में मजा आता है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ज्यादातर स्वीप और रिवर्स स्वीप मारने का प्रयास कर रहे थे। मैं सिर्फ अपनी गेंदों को स्टंप पर रखना चाह रहा था, जिससे अगर कोई भी गेंद उनसे मिस हुआ तो स्टंप पर लगेगी। सौभाग्य से ऐसा ही हुआ, 5 बल्लेबाजों के स्टंप उखड़ गए थे।'

 

आगे खेलने की कोशिश की

अक्षर ने कहा कि आप बॉलिंग तो अच्छी कर ही रहे हो आपने बैटिंग भी अच्छी की। विराट भाई के साथ 50 रन की अहम साझेदारी हुई जिसने हमें मुश्किल से बाहर निकाला। इस पर जडेजा ने कहा, 'उस समय परिस्थिति मुश्किल भरी थी, क्योंकि 3-4 आउट हो गए थे। ऐसे में सोचा था जा कर अपने को टाइम देना है और एक साझेदारी करनी है। इस विकेट पर कभी भी अच्छा बॉल गिर सकता है, ऐसे में हमने गेंद को पैड के आगे खेलने की कोशिश की। विराट और हमने यही बातें की कि जितना भी हो हम सीधा खेलने की कोशिश करेंगे।'

ये भी पढ़ें: IND Vs AUS: तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक और झटका, जोश हेजलवुड सीरीज से बाहर; वॉर्नर भी लौटे स्वेदश

बहुत क्रिकेट मिस किया

अक्षर ने कहा कि, चोट के कारण आप 6 माह तक क्रिकेट से दूर थे, क्या आपने वापसी के समय यही सोचा था कि जाते ही सब वसूल करना है। इस पर जडेजा ने कहा, 'हां यार, बहुत क्रिकेट मिस किया। विश्वकप भी नहीं खेल पाया, बहुत सारी सीरीज मिस कीं। अब मेरी कोशिश है कि आगे बस ऐसा चलता रहे। मैं, आप और अश्विन तीनों टीम इंउिया को जिताते रहें। इंडिया में तो स्पिनर्स का रोल बढ़ जाता है।'

 

अक्षर ने खोला बल्लेबाजी का राज

इसके बाद जडेजा ने अक्षर से पूछा कि भले ही दो मुकाबलों में आपको विकेट ना मिली हों, लेकिन बल्लेबाजी में ऐसा लग रहा है कि आप आउट ही नहीं होंगे। इस पर अक्षर ने कहा, अपने ही बताया था कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैड पर मारने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में मैं अपने पैड बचा रहा था। मैं जब भी जाता हूं तो यही सोचता हूं कि जो मेरे स्लॉट में होगी उसी को मारूंगा। इस बार तो लेफ्ट ऑर्म स्पिनर भी था। इस पिच पर मैं स्वीप-रिवर्स स्वीप ट्राई ही नहीं कर रहा हूं।

ये भी पढ़ें: IND Vs AUS: तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक और झटका, जोश हेजलवुड सीरीज से बाहर; वॉर्नर भी लौटे स्वेदश

Latest Stories