जिम्बाब्वे की जीत पर राष्ट्रपति मनांगाग्वा और पाक पीएम ने मिस्टर बीन को लेकर कि एक दूसरे की खिंचाई 

टी20 वर्ल्ड कप 2022 अभी पूरी तरीके से शुरू भी नहीं हुआ की इतने कम दिनों में ही हमें इतने बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं, सच में यह टूर्नामेंट वाकई में आगे बहुत ही ज्यादा मजेदार और दिलचस्प होने वाला है। कुछ ऐसा ही एक बड़ा उलटफेर 27 अक्टूबर को पर्थ में देखने को मिला है।

author-image
By Abhishek Kumar
New Update
जिम्बाब्वे की जीत पर राष्ट्रपति मनांगाग्वा और पाक पीएम ने मिस्टर बीन को लेकर कि एक दूसरे की खिंचाई 

टी20 वर्ल्ड कप 2022 अभी पूरी तरीके से शुरू भी नहीं हुआ की इतने कम दिनों में ही हमें इतने बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं, सच में यह टूर्नामेंट वाकई में आगे बहुत ही ज्यादा मजेदार और दिलचस्प होने वाला है। कुछ ऐसा ही एक बड़ा उलटफेर 27 अक्टूबर को पर्थ में देखने को मिला है।

पर्थ के इस ग्राउंड पर जिम्बाब्वे ने बेहद छोटे से लक्ष्य का बचाव करते हुए 1 रन से पाकिस्तान को हरा कर इस टूर्नामेंट से लगभग बाहर कर दिया है। अब पाकिस्तान की इसी हार के बाद ट्विटर पर दो देशों के बड़े नेताओं के बीच मिस्टर बीन को लेकर एक दूसरे की खिंचाई जारी है। क्या है पूरा माजरा आइए बताते है आपको 

यह भी पढ़ें : PAK Vs ZIM 2022: जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को दी मात तो सोशल मीडिया पर आया मीम्स का सैलाब, देखें कुछ मजेदार रिएक्शन्स

जिम्बाब्वे की जीत पर राष्ट्रपति ने दी बधाई

टी20 वर्ल्ड कप के बेहद रोमांचक और आखिरी बॉल तक चले इस मुकाबले में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से हरा दिया, जिसके बाद जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति इमर्सन मनांगाग्वा ने अपनी टीम को बधाई देते हुए कहा, "क्या शानदार जीत जिम्बाब्वे के लिए, टीम को बधाई, अगली बार असली मिस्टर बीन भेजना।"

इस मैच के शुरू होने से पहले जिम्बाब्वे के कुछ क्रिकेट फैन्स ने ट्वीट करते हुए कहा था कि हम अपने देश के नागरिक के तौर पर तुम्हें कभी माफ़ नहीं करेंगे। तुमने एक बार असली के जगह नकली पाकिस्तानी मिस्टर बीन दिखा दिया था। बस दुआ करें कि बारिश आपको बचा ले। 

यह भी पढ़ें : PAK Vs ZIM: हार के बाद टूटा पाकिस्तानी क्रिकेटर्स का दिल, शाहिद अफरीदी, वसीम अकरम समेत इन खिलाड़ियों ने जताया दुख

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ ने जिम्बाब्वे को बधाई देते हुए कहा, हमारे पास..

जिम्बाब्वे की इस 1 रन की जीत पर उन्हें पाकिस्तान से भी बधाई मिल रही है, जिम्बाब्वे को बधाई देते हुए और राष्ट्रपति मनांगाग्वा को कोट करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा, "हमारे पास असली मिस्टर बीन नहीं हो सकता है, लेकिन हमारे पास असली क्रिकेट भावना है और हम पाकिस्तानियों को बाउंस बैक करने की आदत है।"

आगे पाक पीएम ने बधाई देते हुए कहा, "राष्ट्रपति को बधाई, आपकी टीम ने सच में आज अच्छा खेला है."

क्या है मिस्टर बीन का विवाद

दुनिया के मशहूर लोकप्रिय हास्य किरदार मिस्टर बीन को कौन नहीं जानता है, इनके किरदार को निभाने वाले रोवन एटकिंसन है। दरअसल छह साल पहले जिम्बाब्वे के हरारे में एक कृषि शो के दौरान पाकिस्तान ने एक कलाकार को नकली मिस्टर बीन बनाकर भेज दिया था, और जिस शख्श को उसने भेजा उसका नाम आसिम मोहम्मद था।

जो पूरी तरह से मिस्टर बीन की तरह ही दीखता था। लेकिन इस नकली मिस्टर बीन के शो के लिए हद तो तब हो गई जब 10 डॉलर का टिकट लगाया गया, पाकिस्तान की इसी हरकत के बाद से जिम्बाब्वे फैन्स निराश थे, उनका कहना था कि वो इसका बदला मैच से लेंगे और आखिरकार कल जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हरा कर इसका बदला ले ही लिया। 

Latest Stories