/sportsyaari/media/post_banners/foomxhwyUZlEtH8UKOpK.png)
एशिया कप में इस समय सुपर 4 के मैच जारी हैं, कल श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया। इस रिजल्ट के बाद अब श्रीलंका का फाइनल में पहुंचना और भारत का प्रतियोगिता से बाहर होना लगभग तय है। इसी क्रम में आज शारजाह में पाकिस्तान का मुकाबला अफगानिस्तान से होना है। दोनों ही टीमों के लिए इस मैच को जीतना बहुत महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि अगर पाकिस्तान की टीम जीतेगी तो उसकी फाइनल की राह आसान हो जाएगी।
वहीं श्रीलंका के हाथों सुपर 4 का अपना पहला मुकाबला गँवाने के कारण अफगानिस्तान को ये मैच हर हाल में जीतना ही होगा, नहीं तो उसका फाइनल खेलने का सपना टूट जाएगा। इसलिए अफगानिस्तान की टीम इस मैच को जीतने के लिए अपना एड़ी-चोटी का जोर लगाएगी। इसलिए दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है। और अगर आज अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान को हरा दे, तो आश्चर्यचकित नहीं होना चाहिए।
क्या है दोनों टीमों की ताकत और कमजोरियाँ -
अगर अफगानिस्तान की टीम की बात करें तो उसका पिछला रिकॉर्ड ज्यादा प्रभावी नहीं है, और उसका अनुभव भी पाकिस्तान टीमों से कम है। लेकिन उसके हालिया मैचों के प्रदर्शन को देखते हुए उसकी जीत की संभावनाओं को खारिज नहीं किया जा सकता। इस समय फॉर्म भी इस समय उसके साथ है, उसके खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसलिए वो आज पाकिस्तान को पटखनी दे सकती है।
बाबर आज़म के नेतृत्व में पाकिस्तान की टीम भी मजबूत नज़र आ रही है। हालांकि एशिया कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा है।
लेकिन एक पहलू ये भी है कि पाकिस्तानी टीम एक ऐसी टीम है, जिसके बारे में दावे से कुछ भी नहीं कहा जा सकता। ये टीम एक दिन अर्श पर होती है तो अगले ही दिन फर्श पर नज़र आती है। क्योंकि ये टीम एक दिन ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को धूल चटाती नजर आती है, तो अगले ही दिन स्कॉटलैंड जैसी कमजोर टीम के सामने हथियार डाल देती है।
अफगानिस्तान की स्क्वाड -
मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान (उपकप्तान), अफसर जजई, अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद अहमद मलिक, फजल हक फारूकी, हशमतुल्ला शाहिदी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, करीम जानत, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, नूर अहमद, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेट कीपर), राशिद खान, उस्मान घनी और समीउल्लाह शिनवारी।
पाकिस्तान की स्क्वाड -
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर ज़मान, हैदर अली, हरिस राउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज़, मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), हसन अली, नसीम शाह, शाहनवाज़ दाहनी, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन।