एन जगदीसन ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ जड़ा दोहरा शतक, किंग कोहली का यह खास रिकॉर्ड तोड़ा

विजय हजारे ट्राफी में तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज एन जगदीसन ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने टूर्नामेंट में लगातार 5 शतक जड़कर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
एन जगदीसन ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ जड़ा दोहरा शतक, किंग कोहली का यह खास रिकॉर्ड तोड़ा

VIJAY HAZARE TROPHY, N Jagadeesan, ARUNACHAL PRADESH: विजय हजारे ट्राफी में तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज एन जगदीसन ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने टूर्नामेंट में लगातार 5 शतक जड़कर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया। विजय हजारे में किंग कोहली ने लगातार 4 शतक लगाए थे, अब नारायण जगदीसन ने लगातार 5 शतक जड़कर कोहली को पछाड़ दिया है। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ आज शतक जड़ा। जगदीसन ने 144 बॉल पर अपना दोहरा शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 19 चौके और 9 छक्के लगाए।

12 नवंबर - बिहार के खिलाफ 5 रन 
13 नवंबर - आंध्रा के खिलाफ 112 बॉल पर 114* रन 
15 नवंबर - छत्तीसगढ़ के खिलाफ 113 बॉल पर 107 रन 
17 नवंबर - गोवा के खिलाफ 140 बॉल पर 168 रन 
19 नवंबर - हरियाणा के खिलाफ 123 बॉल पर 128 रन 
21 नवंबर- अरुणाचल के खिलाफ 114 बॉल पर 200* रन

publive-image

विजय हजारे ट्राफी के एक सीजन में सर्वाधिक शतक

नाराणन जगदीसन - 5* (2022)
विराट कोहली - 4 (2008-09)
पृथ्वी शॉ - 4 (2020-21)
ऋतुराज गायकवाड़ - 4 (2021-22)
देवदत्त पडिक्कल - 4 (2020-21)

सीएसके ने 20 लाख में खरीदा था

आईपीएल 2022 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने जगदीसन को बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था। कप्तान और विकेटकीपर धोनी के टीम में होने के चलते जगदीसन को ज्यादा मौके नहीं मिले। साथ ही वह सलामी बल्लेबाज भी हैं, लेकिन चेन्नई ने डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ से ओपनिंग कराई।

नारायण जगदीसन ने अब तक आईपीएल 2020 के 5 मैच में 33 रन और 2022 सीजन में खेले 2 मैचों में 40 ही बनाए हैं। जगदीसन के नाम आईपीएल में कुल 7 मैच में 73 रन ही दर्ज हैं। आईपीएल 2023 से पहले सीएसके ने जगदीसन को रिलीज कर दिया। ऐसे में दिसंबर में होने वाले मिली ऑक्शन में अब कई टीमें उन पर बड़ी बोली लगा सकती हैं। 

ये भी पढ़ें: NZ Vs IND: कीवी टीम को लगा जोरदार झटका, तीसरे टी20 से बाहर हुए केन विलियमसन; इस खिलाड़ी की हुई एंट्री

Latest Stories