'BCCI के साथ मेरा नाता अब लगभग खत्म हो चुका है', विदेश में मौके तलाशना चाहते हैं मुरली विजय

लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (Murali Vijay) ने बीसीसीआई पर निशाना साधा है। भारत की ओर से दिसंबर 2018 में टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले विजय का कहना है कि वह अब 'विदेश में अवसरों' की तलाश कर रहे हैं।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
'BCCI के साथ मेरा नाता अब लगभग खत्म हो चुका है', विदेश में मौके तलाशना चाहते हैं मुरली विजय

Murali Vijay, BCCI: लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (Murali Vijay) ने बीसीसीआई पर निशाना साधा है। भारत की ओर से दिसंबर 2018 में टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले विजय का कहना है कि वह अब 'विदेश में अवसरों' की तलाश कर रहे हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड पर कटाक्ष करते हुए 38 वर्षीय क्रिकेटर ने कहा कि बीसीसीआई भारत में अवसर प्रदान करने में विफल रहा है।

रणजी ट्रॉफी में विजय आखिरी बार 2019 में तमिलनाडु के लिए खेले थे। स्पोर्टस्टार पर विजय ने कहा, "मैं लगभग बीसीसीआई के साथ काम कर चुका हूं और विदेशों में अवसरों की तलाश कर रहा हूं। मैं थोड़ा प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलना चाहता हूं।"

बुजुर्ग समझ लिया जाता है

विजय (Murali Vijay) ने कहा, "भारत में 30 के बाद हमें 80 साल का बुजुर्ग समझ लिया जाता है। मीडिया को भी इसे अलग तरह से संबोधित करना चाहिए। मुझे लगता है कि आप अपने 30 के दशक में चरम पर हैं। अभी यहां बैठे हैं, मुझे लगता है कि मैं सर्वश्रेष्ठ तरीके से बल्लेबाजी कर सकता हूं। लेकिन दुर्भाग्य से अवसर कम थे और मुझे बाहर अवसरों की तलाश करनी पड़ी। मैं ईमानदारी से एक व्यक्ति के रूप में महसूस करता हूं, आप केवल वही कर सकते हैं जो आपके हाथ में है। 

publive-image

विजय का रिकॉर्ड

मुरली (Murali Vijay) ने कहा, अगर मुझे सहवाग जितना सपोर्ट मिलता तो हो सकता है कि चीजें अलग होतीं। 2020 में विजय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु टीम से बाहर हो गए थे। विजय ने भारत के लिए 61 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 105 पारियों में उन्होंने 38.28 की औसत और 46.29 के स्ट्राइक रेट से 3982 रन बनाए हैं। टेस्ट में उन्होंने 15 अर्धशतक और 12 शतक लगाए हैं।

17 वनडे की 16 पारियों में उन्होंने 21.18 की औसत और 66.99 के स्ट्राइक रेट से 339 रन बनाए हैं। वहीं 9 टी20 इंटरनेशनल की 9 पारियों में उन्होंने 18.77 की औसत और 109.74 के स्ट्राइक रेट से 169 रन बनाए हैं। आईपीएल के 106 मैच में विजय के नाम 2619 रन हैं। इसके अलावा विजय 135 फर्स्ट क्लास (9205 रन), 94 लिस्ट-ए मैच (3644 रन) खेल चुके हैं।

ये भी पढ़ें: IND Vs AUS: तीसरे टेस्ट से होगी बुमराह की वापसी?, पहले दो मुकाबलों के लिए स्क्वॉड का ऐलान करने के क्या हैं मायने

Latest Stories