Ranji Trophy: सालभर पहले खेला था आखिरी मैच, अब 626 मिनट बल्लेबाजी कर जड़ा दोहरा शतक

रणजी ट्रॉफी 2022-23 का दूसरा सेमीफाइनल एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में सौराष्ट्र और कर्नाटक के बीच खेला जा रहा है। कर्नाटक की टीम ने पहली पारी में 10 विकेट खोकर 407 रन बनाए। कप्तान मयंक अग्रवाल ने दोहरा शतक जड़ा।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
Ranji Trophy: सालभर पहले खेला था आखिरी मैच, अब 626 मिनट बल्लेबाजी कर जड़ा दोहरा शतक

Mayank Agarwal, Karnataka vs Saurashtra, Ranji Trophy 2022: रणजी ट्रॉफी 2022-23 का दूसरा सेमीफाइनल एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में सौराष्ट्र और कर्नाटक के बीच खेला जा रहा है। कर्नाटक की टीम ने पहली पारी में 10 विकेट खोकर 407 रन बनाए। कप्तान मयंक अग्रवाल ने दोहरा शतक जड़ा। उन्होंने 626 मिनट बल्लेबाजी की और 429 गेंदों पर 249 रन बनाए। हालांकि वह 250 रन बनाए से चूक गए और दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए। मयंक ने टीम इंडिया के लिए करीब साल भर पहले आखिरी मैच खेला था। मार्च 2022 में श्रीलंका के खिलाफ बेंग्लुरु टेस्ट में वह नजर आए थे।

सकारिया-कुशांग को 3-3 सफलता

सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कर्नाटक की टीम 407 रन पर सिमट गई। 112 के स्कोर पर कर्नाटक के 5 विकेट गिर चुके थे, लेकिन कप्तान ने एक छोर संभाल कर रखा। मयंक अग्रवाल के दोहरे शतक के अलावा विकेटकीपर श्रीनिवास शरथ ने 153 गेंदों पर 66 रन, निकिन जोस ने 66 गेंदों पर 18 रन और श्रेयस गोपाल ने 29 गेंदों पर 15 रन बनाए। सौराष्ट्र की ओर से चेतक सकारिया और कुशांग पटेल ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा चिराग जानी और प्रेरक मांकड़ को 1-1 सफलता मिली। 

 

जमकर चल रहा बल्ला

दूसरे दिन स्टंप तक सौराष्ट्र ने 2 विकेट खोकर 76 रन बनाए लिए हैं। विश्वराज जडेजा ने 44 गेंदों पर 22 और स्नेल पटेल ने 0 रन बनाए। हार्विक देसाई 27 और शेल्डन जैक्सन 27 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। बता दें कि रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में मयंक का बल्ला जमकर चल रहा है। वह अब तक 9 मैचों की 12 पारियों में 85 की औसत से 935 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं। कर्नाटक के कप्तान ने अपनी 2 सेंचुरी को डबल सेंचुरी में तब्दील किया है। इससे पहले मयंक के बल्ले से क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भी 83 रनों की पारी देखने को मिली थी। 

ये भी पढ़ें: IND Vs AUS 1st Test: कप्तानी के बाद बल्ले से भी चमके रोहित, राहुल फ्लॉप; भारत 100 रन पीछे

Latest Stories