Team India के लिए जी का जंजाल बने मिराज... मैच जिताऊ पारी के बाद फिर दिखाया बल्ले से दम

भारत और बांग्लादेश के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका में खेला जा रहा है। बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

author-image
By admin
New Update
Team India के लिए जी का जंजाल बने मिराज... मैच जिताऊ पारी के बाद फिर दिखाया बल्ले से दम

Mehidy Hasan Miraz, Bangladesh vs India 2nd ODI: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका में खेला जा रहा है। बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हालांकि मेजबान टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम एक के बाद एक विकेट खोती चली गई। इसके बाद 7वें विकेट के लिए महमूदुल्लाह और पिछले मैच के हीरो मेहदी हसन मिराज के बीच 165 गेंदों पर 148 रन की रिकॉर्ड साझेदारी हुई। दोनों ही बल्लेबाजों ने अपना अर्धशतक पूरा किया। 

शुरुआत खराब रही

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत निराशाजनक रही। 19वें ओवर तक मेजबान टीम ने 69 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद महमूदुल्लाह और मेहदी हसन मिराज के बीच 7वें विकेट के लिए 148 रनों की शानदार साझेदारी हुई। भारतीय गेंदबाज इस पार्टनरशिप को तोड़ने में बेबस नजर आए। अंत ने उमरान की गेंद पर केएल राहुल ने बेहतरीन कैच लपककर इस जोड़ी को अलग किया। 

महमूदुल्लाह 77 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन मिराज फिर भी डटे रहे। सीरीज के पहले वनडे में भी मिराज ने भारत से जीत छीन ली थी। आखिरी विकेट के लिए मुस्ताफिजुर रहमान और मिराज के बीच 51 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी हुई थी। इस मैच में 136 के स्कोर पर बांग्लादेश के 9 विकेट गिर गए थे, इसके बाद भी टीम इंडिया के गेंदबाज आखिरी विकेट नहीं चटका पाए थे। 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, एक्सर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।
बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, एबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान।

ये भी पढ़ें: IND Vs BAN: फिर देखने को मिला उमरान की रफ्तार का कहर, शान्तो का डंडा उखाड़ फेंका; Watch Video

Latest Stories