FIFA World Cup 2022: फाइनल में आमने-सामने होंगे मेसी और रोनाल्डो! जानें पूरा समीकरण

फीफा विश्वकप 2022 में अब राउंड ऑफ 16 के मुकाबले खत्म हो चुके हैं। शुक्रवार से क्वॉर्टर फाइनल के मुकाबले शुरू हो रहे हैं। प्री-क्वॉर्टर फाइनल के बाद जहां 8 टीमों का सफर थम गया तो वहीं 8 टीमों ने अगले दौर में जगह बनाई है।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
FIFA World Cup 2022: फाइनल में आमने-सामने होंगे मेसी और रोनाल्डो! जानें पूरा समीकरण

FIFA World Cup 2022, FIFA World Cup, football worldcup 2022: फीफा विश्वकप 2022 में अब राउंड ऑफ 16 के मुकाबले खत्म हो चुके हैं। शुक्रवार से क्वॉर्टर फाइनल के मुकाबले शुरू हो रहे हैं। प्री-क्वॉर्टर फाइनल के बाद जहां 8 टीमों का सफर थम गया तो वहीं 8 टीमों ने अगले दौर में जगह बनाई है। अब इन टीमों के बीच सेमीफाइनल के लिए जंग होगी। क्वॉर्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली 4 टीमें जहां सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी तो वहीं चार टीमों को अपने घर लौटना होगा। 

इन 8 टीमों के बीच जंग

फीफा विश्वकप 2022 के क्वार्टर फाइनल के लिए इन आठ टीमों ने जगह बनाई है। इनमें क्रोएशिया, ब्राजील, नीदरलैंड, अर्जेंटीना, पुर्तगाल, मोरक्को, इंग्लैंड और फ्रांस शामिल हैं। इन टीमों के बीच 9 दिसंबर से सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए जंग शुरू होगी। पहला मुकाबला क्रोएशिया और ब्राजील के बीच खेला जाएगा। इसके बाद दोनों सेमीफाइनल मुकाबले 14 और 15 दिसंबर को और फाइनल मैच 18 दिसंबर को खेला जाएगा। फैंस को उम्मीद है कि फाइनल में मेसी की अर्जेंटीना और रोनाल्डो की पुर्तगाल आमने-सामने हो सकती है। आइए जानते हैं कि यह कैसे संभव हो सकता है।

फाइनल में पुर्तगाल-अर्जेंटीना का समीकरण

क्वार्टर फाइनल में 10 दिसंबर को पुर्तगाल का सामना मोरक्को से होगा। फाइनल में जगह बनाने के लिए रोनाल्डो की टीम को इस मुकाबले को जीतना होगा। इसके बाद सेमीफाइनल में उनका सामना फ्रांस या इंग्लैंड से होगा। दोनों मुकाबले जीतकर पुर्तगाल फाइनल में जगह बना सकती है। दूसरे क्वार्टर फाइनल में 10 दिसंबर को अर्जंटीना नीरदलैंड से भिड़ेगी। फाइनल में जगह बनाने के लिए मेसी की टीम को इस मुकाबले को जीतना होगा। इसके बाद सेमीफाइनल में उनका मुकाबला ब्राजील या फिर क्रोएशिया से होगा। अगर टीम इस मैच को जीत जाती है तो फाइनल में उनकी भिड़ंत पुर्तगाल से होगी। इस तरह फाइनल में मेसी और रोनाल्डो आमने-सामने नजर आ सकते हैं।

क्वार्टर फाइनल का शेड्यूल

  • क्रोएशिया बनाम ब्राजील, 9 दिसंबर, शुक्रवार, रात 8:30 बजे, एजुकेशन सिटी स्टेडियम
  • नीदरलैंड बनाम अर्जेंटीना, 10 दिसंबर, शनिवार, रात 12:30 बजे, लुसैल स्टेडियम 
  • पुर्तगाल बनाम मोरक्को, 10 दिसंबर, शनिवार, रात 12:30 बजे, अल थुमामा स्टेडियम
  • इंग्लैंड बनाम फ्रांस, 11 दिसंबर, रविवार, रात 12:30 बजे, अल बायत स्टेडियम

टूर्नामेंट में अब तक अर्जंटीना का प्रदर्शन

  • अर्जंटीना बनाम सऊदी अरब- 1:2 से हारा
  • अर्जंटीना बनाम मैक्सिको- 2:0 से जीता
  • अर्जंटीना बनाम पोलैंड- 2:0 से जीता
  • अर्जंटीना बनाम ऑस्ट्रेलिया- 2:1 से जीता

टूर्नामेंट में अब तक पुर्तगाल का प्रदर्शन

  • पुर्तगाल बनाम घाना- 3:2 से जीता
  • पुर्तगाल बनाम उरुग्वे- 2:0 से जीता
  • पुर्तगाल बनाम साउथकोरिया- 1:2 से हारा
  • पुर्तगाल बनाम स्विट्जरलैंड- 6-1 से जीता

ये भी पढ़ें: फैंस को मिला नए साल का तोहफा... 3 जनवरी से 22 मार्च तक इतने मैच खेलेगी Team Inida, BCCI ने जारी किया शेड्यूल

Latest Stories