Legends League Cricket: 10 मार्च से शुरू होगी लीग, जानें टूर्नामेंट से जुड़ी A टू Z जानकारी

लीजेंड्स लीग क्रिकेट ने गुरुवार को अगले संस्करण के लिए शेड्यूल की घोषणा की। लीग दोहा और कतर में 10 मार्च से 20 मार्च तक खेली जाएगी। पहला मैच इंडिया महाराजा और एशिया लायंस के बीच शाम 8 बजे से खेला जाएगा।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
Legends League Cricket: 10 मार्च से शुरू होगी लीग, जानें टूर्नामेंट से जुड़ी A टू Z जानकारी

Legends League Cricket, LLC: लीजेंड्स लीग क्रिकेट ने गुरुवार को अगले संस्करण के लिए शेड्यूल की घोषणा की। लीग दोहा और कतर में 10 मार्च से 20 मार्च तक खेली जाएगी। पहला मैच इंडिया महाराजा और एशिया लायंस के बीच शाम 8 बजे से खेला जाएगा। सीरीज में कुल आठ मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें 12 से अधिक देशें के दिग्गज हिस्सा ले रहे हैं। लीजेंड्स लीग क्रिकेट के आयुक्त रवि शास्त्री ने कहा, "हम अपने फैंस के लिए उनके पसंदीदा दिग्गजों से कुछ गंभीर क्रिकेट के साथ यादें वापस लाने की उम्मीद करते हैं। मैं एलएलसी मास्टर्स खिताब के लिए दिग्गजों की लड़ाई देखने के लिए उत्सुक हूं।"

सीईओ ने कही ये बात

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह-संस्थापक और सीईओ रमन रहेजा ने कहा, "लीजेंड्स लीग क्रिकेट मास्टर्स का पिछला सीजन काफी सफल रहा था। हमें पहले सीज़न के लिए फैंस से दिल खोलकर प्रतिक्रिया मिली। हम अपने दर्शकों के लिए इसे एक शानदार अनुभव बनाने की उम्मीद करते हैं। कोविड प्रतिबंधों के बावजूद, पहले सीज़न के दौरान हमारे पास 250 मिलियन से अधिक दर्शक थे और हम इस वर्ष दुनिया भर के फैंस से विनम्र प्रतिक्रिया की उम्मीद कर रहे हैं।

ये खिलाड़ी शामिल

एलएलसी में तीन टीमें खेलती नजर आएंगे। इनमें वर्ल्ड जाएंट्स, एशिया लायंस और इंडिया महाराजा शामिल हैं। लीग में भाग लेने वाले कुछ बड़े नाम इयोन मोर्गन, क्रिस गेल, रॉस टेलर, ब्रेट ली, मोहम्मद कैफ, रॉबिन उथप्पा, श्रीसंत, इरफान पठान, शोएब अख्तर, मोहम्मद हफीज आदि शामिल हैं।

एलएलसी का शेड्यूल

10 मार्च: इंडिया महाराजा vs एशिया लायंस
11 मार्च: इंडिया महाराजा vs वर्ल्ड जाएंट्स
13 मार्च: वर्ल्ड जाएंट्स vs एशिया लायंस
14 मार्च: इंडिया महाराजा vs एशिया लायंस
15 मार्च: वर्ल्ड जाएंट्स vs इंडिया महाराजा
16 मार्च: वर्ल्ड जाएंट्स vs एशिया लायंस
18 मार्च: दूसरे नंबर की टीम vs तीसरे नंबर की टीम (एलिमिनेटर)
20 मार्च: फाइनल- पहले नंबर की टीम vs एलिमिनेटर विजेता

ये भी पढ़ें: आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले 5 गेंदबाज

Latest Stories