T20 World Cup 2022 में शानदार बल्लेबाजी का सूर्या को मिला इनाम, ICC T20 Batsman ranking में टॉप पर पहुंचे

टी20 विश्वकप 2022 में शानदार प्रदर्शन का सूर्यकुमार यादव को इनाम मिला है। वह आईसीसी टी20 बैट्समैन रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं। सूर्या ने नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार अर्धशतक जड़े हैं।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
T20 World Cup 2022 में शानदार बल्लेबाजी का सूर्या को मिला इनाम, ICC T20 Batsman ranking में टॉप पर पहुंचे

T20 World Cup 2022, ICC T20 Batsman ranking: टी20 विश्वकप 2022 में शानदार प्रदर्शन का सूर्यकुमार यादव को इनाम मिला है। वह आईसीसी टी20 बैट्समैन रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं। सूर्या ने नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 10 गेंदों पर 15, नीदरलैंड के खिलाफ 25 गेंदों पर 51 और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 40 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली थी। टूर्नामेंट में अब तक भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज अच्छी खासी लय में नजर आए हैं। 

पहले पायदान पर सूर्या

ताजा आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में जहां सूर्यकुमार यादव 863 रेटिंग के साथ पहले नंबर पर हैं तो वहीं मोहम्मद रिजवार दूसरे (842), डेवोन कॉनवे तीसरे (792), बाबर आजम चौथे (780), एडेन मार्कराम पांचवें (767), डेविड मलान छठे (743), ग्लेन फिलिप्स सातवें (703), रिले रोसैव आठवें (689), एरोन फिंच 9वें (687) और विराट कोहली 10वें (638) पायदान पर हैं। 

आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग

  • सूर्यकुमार यादव: 863 रेटिंग
  • मोहम्मद रिजवान: 842 रेटिंग
  • डेवोन कॉनवे: 792 रेटिंग
  • बाबर आजम: 780 रेटिंग
  • एडेन मार्कराम: 767 रेटिंग
  • डेविड मलान: 743 रेटिंग
  • ग्लेन फिलिप्स: 703 रेटिंग
  • रिले रोसौव: 689 रेटिंग
  • एरोन फिंच: 687 रेटिंग
  • विराट कोहली: 638 रेटिंग

आईसीसी टी20 गेंदबाजी रैंकिंग

  • राशिद खान: 700 रेटिंग
  • वानिंदु हसरंगा: 697 रेटिंग
  • तबरेज़ शम्सी: 694 रेटिंग
  • जोश हेज़लवुड: 692 रेटिंग
  • मुजीब उर रहमान: 687 रेटिंग
  • सैम करन: 665 रेटिंग
  • एडम जम्पा: 662 रेटिंग
  • एनरिक नॉर्टजे: 655 रेटिंग
  • महेश तीक्षाना: 653 रेटिंग
  • मिशेल सेंटनर: 651 रेटिंग

आईसीसी टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग

  • शाकिब अल हसन: 255 रेटिंग
  • मोहम्मद नबी: 244 रेटिंग
  • हार्दिक पांड्या: 182 रेटिंग
  • मोईन अली: 175 रेटिंग
  • जेजे स्मिथ: 174 रेटिंग
  • सिकंदर रजा: 172 रेटिंग
  • डेविड विसे: 170 रेटिंग
  • वानिंदु हसरंगा: 165 रेटिंग
  • मार्कस स्टोइनिस: 164 रेटिंग
  • ग्लेन मैक्सवेल: 159 रेटिंग

ये भी पढ़ें: IND Vs BAN: विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा अर्धशतक, सचिन तेंदुलकर के इस खास रिकॉर्ड की बराबरी की

Latest Stories