IND vs SA: राहुल का नहीं चला बल्ला तो हुड्डा का खाता नहीं खुला, टीम इंडिया के निराशाजनक प्रदर्शन पर नेटिजन्स ने लगा दी क्लास

टी20 विश्वकप 2022 का 30वां मुकाबला आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। पर्थ के मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
IND vs SA: राहुल का नहीं चला बल्ला तो हुड्डा का खाता नहीं खुला, टीम इंडिया के निराशाजनक प्रदर्शन पर नेटिजन्स ने लगा दी क्लास

IND vs SA, T20 World Cup 2022, Virat Kohli: टी20 विश्वकप 2022 का 30वां मुकाबला आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। पर्थ के मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। हालांकि रोहित का यह फैसला अब गलत साबित होता नजर आ रहा है। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के आगे भारतीय टॉप ऑर्डर ने घुटने टेक दिए। एक-एक कर भारत के 5 विकेट जल्दी गिर गए। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। नेटिजन्स सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को ट्रोल कर रहे हैं। 

फिर नहीं चला राहुल का बल्ला

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर पहला झटका लगा। कप्तान रोहित शर्मा 14 गेंदों पर 15 रन बनाकर पवेलियन लौटै। इसके बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने मैदान पर आए। विराट ने आते ही रन बनाना शुरू कर दिए। 5वें ओवर की ही आखिरी गेंद पर भारत का दूसरा विकेट गिरा। दूसरे सलामी बल्लेबाजी केएल राहुल एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने 14 गेंदों पर 9 रन बनाए। 

हुड्डा का नहीं खुला खाता

पिछले 2 मैचों में नाबाद रहने वाले विराट कोहली इस मैच में आखिरकार आउट हो ही गए। 7वें ओवर की 5वीं गेंद पर विराट 11 गेंदों पर 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर दीपक हुड्डा खाता खोले बिना ही कैच आउट हुए। वहीं 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर भारतीय टीम का 5वां विकेट गिरा। ऑलराउंडर हार्दिक पांडया 3 गेंदों पर 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रिली रोसो, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एंगिडी।

ये भी पढ़ें: IND Vs SA: विराट कोहली ने रचा इतिहास, टी20 विश्वकप में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने

ये भी पढ़ें: IND Vs SA: पाकिस्तानी फैंस आज कर रहे हैं भारत की जीत की दुआ, जानें आखिर क्या है वजह

Latest Stories