इन दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों ने अपने करियर में खेला है सिर्फ 1 T20I मैच, लिस्ट देख आप भी रह जाएंगे हैरान

सबसे ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले प्लेयर्स की बात की जाए तो इस लिस्ट में टॉप पर दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम आता है। मास्टर ब्लास्टर ने अपने करियर में 664 इंटरनेशनल मैच खेले।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
इन दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों ने अपने करियर में खेला है सिर्फ 1 T20I मैच, लिस्ट देख आप भी रह जाएंगे हैरान

Indian players to play 1 T20 International: सबसे ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले प्लेयर्स की बात की जाए तो इस लिस्ट में टॉप पर दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम आता है। मास्टर ब्लास्टर ने अपने करियर में 664 इंटरनेशनल मैच खेले। टीम इंडिया के एक और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ ने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 509 मैच खेले। हालांकि यह ऐसे खिलाड़ी हैं जो टी20 इंटरनेशनल में सिर्फ 1 मैच ही खेल सके। सचिन, द्रविड़ के अलावा मुरली कार्तिक ने भी अपने करियर में सिर्फ एक T20I मैच खेला।

सचिन तेंदुलकर

publive-image

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में 200 टेस्ट, 463 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला। उन्होंने यह T20I 1 दिसंबर 2006 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेला था। इस मुकाबले में उन्होंने 10 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 2 चौके निकले। इसके अलावा तेंदुलकर ने टेस्ट की 329 पारियों में 15921 रन और 452 एकदिवसीय पारियों में 18426 रन बनाए हैं। उन्होंने क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में 51 शतक और ODI में 49 शतक लगाए हैं।

राहुल द्रविड़

publive-image

द वॉल के नाम से फेमस राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में 164 टेस्ट, 344 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला। उन्होंने यह T20I 31 अगस्त 2011 को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेला था। इस मुकाबले में उन्होंने 31 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 3 छक्के भी निकले थे। इसके अलावा द्रविड़ ने टेस्ट की 286 पारियों में 13288 रन और 318 एकदिवसीय में 10889 रन बनाए हैं। उन्होंने क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में 36 शतक और ODI में 12 शतक लगाए हैं।

मुरली कार्तिक

publive-image

लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिनर ने अपने करियर में 8 टेस्ट, 37 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला। उन्होंने यह T20I 20 अक्टूबर 2007 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैंग्लुरु में खेला था। इस मुकाबले में उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला था। इसके अलावा कार्तिक ने टेस्ट की 15 पारियों में 24 विकेट और 36 एकदिवसीय में 37 विकेट चटकाए हैं।

ये भी पढ़ें: 'चोट के कारण वर्ल्डकप मिस किया...' शानदार प्रदर्शन के बाद बोले जडेजा, अक्षर ने कहा- मेरी तो बॉलिंग ही नहीं आ रही

Latest Stories