IND vs BAN: संकट मोचन बनकर क्रीज पर आए अय्यर-अश्विन, टीम इंडिया को शर्मनाक रिकॉर्ड बनाने से बचा लिया

ढाका में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को 3 विकेट से जीतकर टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की। बांग्लादेशी गेंदबाजों की शानदार बॉलिंग के चलते एक समय लगने लगा था कि मैच भारत के हाथ से निकल जाएगा।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
IND vs BAN: संकट मोचन बनकर क्रीज पर आए अय्यर-अश्विन, टीम इंडिया को शर्मनाक रिकॉर्ड बनाने से बचा लिया

IND vs BAN 2nd Test: ढाका में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को 3 विकेट से जीतकर टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की। बांग्लादेशी गेंदबाजों की शानदार बॉलिंग के चलते एक समय लगने लगा था कि मैच भारत के हाथ से निकल जाएगा। तीसरे दिन स्टंप तक टीम इंडिया 4 विकेट खोकर 45 रन ही बना पाई थी।

चौथे दिन की शुरुआत में भी टीम इंडिया के तीन विकेट जल्दी गिर गए। लेकिन इसके बाद श्रेयस अय्यर और आर अश्विन संकट मोचन बनकर मैदान पर उतरे। दोनों के बीच 8वें विकेट के लिए हुई 71 रन की नाबाद साझेदारी ने टीम इंडिया को शर्मनाक रिकॉर्ड बनाने से बचा लिया। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत आज तक बांग्लादेश से नहीं हारा है। 

भारत vs बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का इतिहास

2000/01: 1 मैच की सीरीज भारत ने 1-0 से जीती
2004/05: 2 मैचों की सीरीज में भारत ने क्लीन स्वीप किया
2007: 2 मैचों की सीरीज भारत ने 1-0 से जीती
2009/10: 2 मैचों की सीरीज में भारत ने क्लीन स्वीप किया
2015: 1 मैच की सीरीज ड्रॉ रही
2016/17: 1 मैच की सीरीज भारत ने 1-0 से जीती
2019/20: 2 मैचों की सीरीज में भारत ने क्लीन स्वीप किया
2022/23: 2 मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से जीती

तीसरे दिन खो दिए थे 4 विकेट

तीसरे दिन स्टंप तक टीम इंडिया ने 23 ओवर में 4 विकेट खोकर 45 रन बना लिए थे। अक्षर पटेल 26 और जयदेव उनादकट ने 3 रन से आगे खेलना शुरू किया। हालांकि दोनों बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके। 25वें ओवर की चौथी गेंद पर उनादकट (13 रन) को शाकिब ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत 28वें ओवर की आखिरी गेंद पर पवेलियन लौट गए।

पहली पारी में 93 रन बनाने वाले पंत दूसरी पारी में 9 रन ही बना सके। अक्षर पटेल के रूप में भारत को दिन का तीसरा झटका लगा। मिराज ने उन्हें 34 के स्कोर पर बोल्ड किया। इसके बाद अश्विन और अय्यर के बीच हुई साझेदारी भारत की जीत सूत्रधार बनी। अश्विन 62 गेंदों पर 42 और श्रेयस 46 गेंदों पर 29 रन बनाकर नाबाद रहे। 

भारत की दूसरी पारी में टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल रहा। कप्तान केएल राहुल ने 7 गेंदों पर 2, शुभमन गिल ने 35 गेंदों पर 7, चेतेश्वर पुजारा ने 12 गेंदों पर 6 और विराट कोहली ने 22 गेंदों पर 1 रन बनाया। पहली पारी में विराट ने 73 गेंदों पर 24 रन बनाए थे। वहीं केएल ने 45 गेंदों पर 10 रन की पारी खेली थी। 

ये भी पढ़ें: IPL Auction: नीलामी में यह 80 खिलाड़ी हुए मालामाल, जानें किस फ्रेंचाइजी ने किस प्लेयर को कितने में खरीदा

Latest Stories