जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे में 5 विकेट से जीता भारत, 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे

भारत-जिम्बाब्वे के बीच हरारे में चल रहे दूसरे वनडे में भारत ने मेजबान जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हरा दिया है, इसी के साथ 3 वनडे मैच की श्रृंखला में अब टीम इंडिया 2-0 से आगे हो गई है. दूसरे वनडे में भारतीय गेंदबाजों

author-image
By Abhishek Kumar
New Update
जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे में 5 विकेट से जीता भारत, 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे

भारत-जिम्बाब्वे के बीच हरारे में हुए दूसरे वनडे में भारत ने मेजबान जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हरा दिया है, इसी के साथ 3 वनडे मैच की श्रृंखला में अब टीम इंडिया 2-0 से आगे हो गई है. दूसरे वनडे में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार और किफायती गेंदबाजी करते हुए एक बार फिर कम स्कोर पर मेजबान टीम को समेटने में कामयाब रही है.

इस मैच में भारतीय टीम की तरफ से एक बदलाव करते हुए दीपक चाहर की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया था, वहीं इस सीरीज में कप्तान केएल राहुल ने अब तक ना तो बल्ले से ना ही कप्तानी से ऐसा प्रदर्शन किया हो जिससे उनके बारे में कुछ अच्छी बातें कहीं जा सके.

एक बार फिर जिम्बाब्वे पर टूटा भारतीय गेंदबाजों का कहर 

publive-image

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लेने वाली टीम इंडिया का पहले तो यह फैसला समझ से परे था, जहां तय मानी जा रही है कि मेजबान टीम पूरे 50 ओवर खेलने में सक्षम नहीं है इसके बावजूद आखिर केएल राहुल की क्या मजबूरी थी पहले गेंदबाजी करने की. 

भारतीय गेंदबाजों ने पहले वनडे की तरह ही अपनी कमाल की फॉर्म जारी रखते हुए मानो शुरू से ही जिम्बाब्वे के एक भी बल्लेबाज को नहीं टिकने देने का इरादा कर लिया था, आलम यह हुआ की पहले 12.4 ओवर में 31 रन तक आते-आते जिम्बाब्वे ने अपने 4 विकेट गंवा दिए.

इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और नतीजा यह हुआ कि पूरी जिम्बाब्वे की टीम 38.1 ओवर में 161 रन पर ऑलआउट हो गई, जिम्बाब्वे की तरफ से सीन विलियम्स ने सबसे ज्यादा 42 रन और रयान बर्ल ने नाबाद 39* रन की पारी खेली. हालांकि इस दौरान भारतीय गेंदबाजों ने भी अतिरिक्त के तौर पर 18 रन दे डाले.

इस मैच में शार्दुल ठाकुर ने 7 ओवर में 38 देते हुए 3 विकेट अपने नाम किए, तो वहीं अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, दीपक हुड्डा और प्रसिद्ध कृष्णा ने 1-1 विकेट हासिल किया, इस पारी की सबसे खास बात रही कि मोहम्मद सिराज ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में महज 16 देते हुए 1 विकेट प्राप्त किया. वहीं जिम्बाब्वे के 2 खिलाड़ी रनआउट भी हुए.

संजू सैमसन ने छक्का लगाकर भारत को दिलाई जीत

publive-image

प्लेयर ऑफ द मैच रहे संजू सैमसन ने बेहद खूबसूरत पारी खेलते हुए अपने छक्के से भारत को 5 विकेट से जीत दिला दी. 162 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केएल राहुल महज 1 रन बनाकर चलते बने.

इसके बाद शिखर धवन 21 बॉल पर 4 चौके की मदद से 33 रन की तेज तर्रार पारी खेलकर आउट हुए, वहीं शुभमन गिल 6 चौके की मदद से 33 रन तो दीपक हुड्डा भी 3 चौके की मदद से 25 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद संजू सैमसन ने जिम्मेदारी भरी नाबाद पारी खेलकर भारत को जीत दिला दी.

संजू सैमसन 39 बॉल पर 43* नाबाद रहते हुए अपनी इस पारी में 3 चौका और 4 शानदार छक्का लगाकर भारत को मैच के साथ 2-0 से सीरीज में भी जीत दिला दिया. भारत ने 25.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान 167 रन बनाकर यह मैच जीत लिया.

अब उम्मीद यहीं है कि आखिरी वनडे में भारतीय टीम में कुछ बदलाव होंगे, और अगर टॉस जीते तो टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी, क्योंकि हमारी मध्यक्रम का टेस्ट होना भी जरूरी है, वैसे आज के दूसरे मैच में ही 5 विकेट गिराकर जिम्बाब्वे ने भी तीसरे मैच से पहले एक छोटा सा ट्रेलर जरूर दिखा दिया है.

Latest Stories