भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज - किसके हाथ लगेगी बाज़ी

भारत-पाकिस्तान के मुकाबले जितने रोमांचक होते हैं, भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले भी उससे कम रोमांचक नहीं होते, आंकड़े भी इसकी गवाही देते हैं। फॉर्मेट कोई सा भी हो, लेकिन मुकाबला कांटे की टक्कर का होता है। अब एक बार फिर टी-20 विश्व कप 2022 से  पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है।  सीरीज का पहला मैच 20 सितम्बर को पंजाब के मोहाली में खेला जाना है। दूसरा मैच 23 सितम्बर को नागपुर में खेला जाएगा और तीसरा मैच 25 सितम्बर को हैदराबाद में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की

author-image
By puneet sharma
New Update
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज - किसके हाथ लगेगी बाज़ी

भारत-पाकिस्तान के मुकाबले जितने रोमांचक होते हैं, भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले भी उससे कम रोमांचक नहीं होते, आंकड़े भी इसकी गवाही देते हैं। फॉर्मेट कोई सा भी हो, लेकिन इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला कांटे की टक्कर वाला होता है। अब एक बार फिर टी-20 विश्व कप 2022 से  पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। 

सीरीज का पहला मैच 20 सितम्बर को पंजाब के मोहाली में खेला जाना है। दूसरा मैच 23 सितम्बर को नागपुर में और तीसरा मैच 25 सितम्बर को हैदराबाद में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत पहुंच चुकी है। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम में डेविड वार्नर को शामिल नहीं किया गया है। उनको इस सीरीज में आराम दिया गया है, उनकी जगह कैमरून ग्रीन को इस दौरे पर जगह दी गई है।

कौन कितने पानी में

publive-image

विश्व कप की दावेदार मानी जा रही दोनों टीमों के हालिया प्रदर्शन को देखें तो मजबूत दिखने वाली दोनों ही टीमों का प्रदर्शन बहुत प्रभावशाली नहीं रहा है। जहाँ भारत एशिया कप में निराश करता नजर आया, तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम भी घरेलू सीरीज में संघर्ष करती नज़र आई। खासकर उसकी बल्लेबाजी बहुत ही निराशाजनक रही है। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ तो उसने अपनी गेंदबाजी के बूते सीरीज जीत ली, लेकिन बेहद कमजोर समझे जाने वाली जिम्वाब्बे ने उसे एक मैच में मात देकर सभी को चौंका दिया था। इसलिए विश्व कप से पहले दोनों टीमों के लिए अपनी गलतियों पर काबू पाने का एक और मौका होगा। इस सीरीज से ये पता चलेगा कि किस टीम ने क्या सबक सीखा है। 

जहाँ तक इस सीरीज को जीतने का सवाल है, दोनों ही टीमें अपना पूरा जोर लगाएंगी। घरेलू कंडीशन में भारत का दावा मजबूत लगता है, लेकिन टीम इंडिया में जो दरारें दिख रही हैं, ऑस्ट्रेलियाई टीम उनका फायदा उठाकर नतीजा बदल सकती है। वैसे विश्व कप से पहले अपना मनोबल बढ़ाने का दोनों ही टीमों के लिए एक बढ़िया मौका है।

इस सीरीज के लिए दोनों टीमों के स्क्वाड इस प्रकार हैं -

publive-image

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड : 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट-कीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेन्द्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर और जसप्रीत बुमराह।

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की स्क्वाड : 

एरोन फिंच (कप्तान), एस्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिश, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एडम जेम्पा, कैमरुन ग्रीन।

Latest Stories