IND vs BAN: बांग्लादेश दौरे के लिए इंडिया ए का ऐलान, पृथ्वी शॉ को फिर नहीं मिला मौका

भारत की सीनियर क्रिकेट टीम अगले महीने बांग्लादेश का दौरा करेगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया ए और बांग्लादेश ए के बीच 4 दिवसीय 2 मुकाबले खेले जाएंगे।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
IND vs BAN: बांग्लादेश दौरे के लिए इंडिया ए का ऐलान, पृथ्वी शॉ को फिर नहीं मिला मौका

India tour of Bangladesh, India A vs Bangladesh A, Ind A vs Ban A: भारत की सीनियर क्रिकेट टीम अगले महीने बांग्लादेश का दौरा करेगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया ए और बांग्लादेश ए के बीच 4 दिवसीय 2 मुकाबले खेले जाएंगे। इन दो मुकाबले के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान कर दिया गया है। सीनियर भारतीय टीम में नजरअंदाज किए गए पृथ्वी शॉ को इंडिया ए टीम में भी मौका नहीं मिला है। अभिमन्यु ईस्वरन को इंडिया ए की कमान सौंपी गई है।

publive-image

पुजारा-उमेश भी टीम में

टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के फैंस एक बार फिर निराश हैं। बांग्लादेश ए के खिलाफ होने वाले दो चार दिवसीय मैच के लिए उनका सिलेक्शन नहीं हुआ। अभिमन्यु ईश्वरन को इंडिया ए का कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा इस स्क्वॉड में भारत के सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और तेज गेंदबाज उमेश यादव को भी जगह मिली है। पुजारा और यादव बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीनियर खिलाड़ियों की दो मैचों की टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा हैं। टेस्ट सीरीज से पहले वह इंडिया ए के लिए खेलकर अपनी प्रैक्टिस को अंतिम रूप देना चाहेंगे।

publive-image

बांग्लादेश दौरे के लिए इंडिया ए टीम

अभिमन्यु ईस्वरन (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, यशस्वी जायसवाल, यश धुल, सरफराज खान, तिलक वर्मा, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), सौरभ कुमार, राहुल चाहर, जयंत यादव, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, अतीत शेठ, चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, केएस भरत।

बांग्लादेश दौरे के लिए सीनियर भारतीय टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), केएस भरत (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।

ये भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022: रोमांच से भरा रहा चौथा दिन, जापान ने जर्मनी को हराया तो स्पेन ने कोस्टारिका को 7-0 से रौंदा

Latest Stories