भारत-जिम्बाब्वे के बीच 3 मैच की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 22 अगस्त सोमवार को हरारे में खेला जाएगा, भारत पहले ही 2 मैच काफी आसानी से जीतकर श्रृंखला में 2-0 से आगे हैं, हालांकि टीम इंडिया को अबतक इस सीरीज से कुछ ख़ास फाएदा होता हुआ नहीं दिख रहा है.
तीसरे और आखिरी वनडे में भारतीय टीम की तरफ से प्लेइंग 11 में 2-3 बदलाव होने की उम्मीद है, इस सीरीज अब तक एक मौके की तलाश में बैठे ऋतुराज गायकवाड़, शाहबाज अहमद, आवेश खान को मौके दिए जाने की उम्मीद है, यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12:45 बजे से शुरू होंगी.
तीसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
1. शिखर धवन (उपकप्तान)
2. ऋतुराज गायकवाड़
3. शुभमन गिल
4. केएल राहुल (कप्तान)
5. दीपक हुड्डा
6. संजू सैमसन (विकेट कीपर)
7. शाहबाज अहमद
8. कुलदीप यादव
9. आवेश खान
10. मोहम्मद सिराज
11. शार्दुल ठाकुर
जीत की प्रबल दावेदार : भारत
कुछ इस प्रकार है दोनों टीमों की स्क्वाड :
भारत : केएल राहुल (कप्तान, विकेट कीपर), शिखर धवन (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर.
जिम्बाब्वे : रेजिस चकाब्वा (कप्तान, विकेट कीपर), रयान बर्ल, तनाका चिवांगा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काया, ताकुदाज्वानाशे कैटानो, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमनी, जॉन मसारा, टोनी मुन्योंगा, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याची, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा, डोनाल्ड तिरिपानो.