जिम्बाब्वे के खिलाफ़ दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत-जिम्बाब्वे के बीच चल रहे 3 वनडे मैच की सीरीज का दूसरा मैच आज शनिवार 20 अगस्त को हरारे में अब से कुछ ही समय के बाद खेला जाएगा. इस सीरीज के पहले ही मैच में हुए एकतरफा मुकाबले में भारत ने मेजबान

author-image
By Abhishek Kumar
New Update
जिम्बाब्वे के खिलाफ़ दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत-जिम्बाब्वे के बीच चल रहे 3 वनडे मैच की सीरीज का दूसरा मैच आज शनिवार 20 अगस्त को हरारे में अब से कुछ ही समय के बाद खेला जाएगा. इस सीरीज के पहले ही मैच में हुए एकतरफा मुकाबले में भारत ने मेजबान जिम्बाब्वे के ऊपर 10 विकेट की बड़ी जीत हासिल की थी.

पहले वनडे में जहां टीम ने आवेश खान की जगह प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर पर ज्यादा भरोसा दिखाया था, वहीं आज के इस दूसरे मुकाबले में भी भारत की तरफ से लगभग वहीं टीम खेलते हुए नजर आ सकती है जो हमे पहले वनडे में दिखी थी. मतलब भारतीय प्लेइंग इलेवन में आज बदलाव होने की काफी कम उम्मीद ही है.

दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

publive-image

1. शिखर धवन (उपकप्तान)

2. शुभमन गिल  

3. ईशान किशन   

4. केएल राहुल (कप्तान)   

5. दीपक हुड्डा 

6. संजू सैमसन (विकेट कीपर)

7. अक्षर पटेल

8. कुलदीप यादव

9. प्रसिद्ध कृष्णा

10. मोहम्मद सिराज

11. दीपक चाहर

जीत की प्रबल दावेदार : भारत 

कुछ इस प्रकार है दोनों टीमों की स्क्वाड :

publive-image

भारत : केएल राहुल (कप्तान, विकेट कीपर), शिखर धवन (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर.

जिम्बाब्वे : रेजिस चकाब्वा (कप्तान, विकेट कीपर), रयान बर्ल, तनाका चिवांगा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काया, ताकुदाज्वानाशे कैटानो, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमनी, जॉन मसारा, टोनी मुन्योंगा, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याची, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा, डोनाल्ड तिरिपानो. 

Latest Stories