आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का टूर्नामेंट और भारत-पाकिस्तान के बीच कांटेदार मैच, जिसकी बस कल्पना मात्र से ही करोड़ो क्रिकेटप्रेमी के रोंगटे खड़े हो जाते हैं, जी हां कुछ ऐसा ही हाई वोल्टेज मैच आज 23 अक्टूबर को मेलबर्न में देखने को मिला, जहां विराट कोहली ने अपनी एक और विराट पारी से भारत को 4 विकेट की शानदार जीत दिला दी.
विराट कोहली ने इस मैच में नाबाद 53 बॉल पर 6 चौका और 4 छक्के की मदद से 82* रन की पारी खेली, जिसने भारत को एक बार फिर वर्ल्ड कप के मंच पर रोमांचक मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारत को जीत दिला दी, विराट ने मैच के शुरू में थोडा सब्र दिखाते हुए धीमा जरूर खेला लेकिन उन्हें अच्छे से पता था की इस पारी का अंत कैसे करना है. अब उनकी इस शानदार पारी के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट के कई दिग्गज तारीफ करते नहीं थक रहे.
ये भी पढ़ें : IND Vs PAK: मेलबर्न में बजा कोहली का डंका, टीम इंडिया ने पाकिस्तान से लिया पिछली हार का बदला
सोशल मीडिया पर विराट की खूब हो रही तारीफ
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने कुछ इस अंदाज में किया विराट की तारीफ
.@imVkohli, it was undoubtedly the best innings of your life. It was a treat to watch you play, the six off the back foot in the 19th over against Rauf over long on was spectacular! 😮
Keep it going. 👍 #INDvPAK #T20WorldCup pic.twitter.com/FakWPrStMg— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 23, 2022
इसी दौरान स्पोर्ट्स यारी के सीईओ सुशांत मेहता जी ने ट्वीट करते हुए लिखा, आज मैंने भगवान को देखा है
Saw god tonight 🇮🇳#ViratKohli pic.twitter.com/lDq0lPZVBB
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) October 23, 2022
पूर्व क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा 'टेक अ बो' विराट कोहली, साथ ही देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं भी दी
Yaayyyy…Happyyy Deepawali
What an amazing game.High on emotions, but this is
probably the most brilliant T20 Innings i have ever seen, take a bow Virat Kohli . Chak De India #IndvsPak pic.twitter.com/3TwVbYscpa— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 23, 2022
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा चेज मास्टर इज बैक
Turning back time! The chase master @imVkohli is back and what a match to showcase his skills. What a game we have witnessed today!
Congratulations #TeamIndia 🇮🇳#INDvsPAK2022 @BCCI @ICC pic.twitter.com/3C0lU8zXfY
— Jay Shah (@JayShah) October 23, 2022
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद आफरीदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, विराट कोहली ने दिखा दिया वर्ल्ड क्लास मैच विनिंग पारी खेलकर
The game of nerves today but we had it on our side by 95% and then @imVkohli showed what a world class match winning innings looks like. Well played by both teams, great match! #PakVsInd
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) October 23, 2022