IPL 2023: विदेशी खिलाड़ी नहीं बन सकता ‘इम्पैक्ट प्लेयर’, जानें क्या है आईपीएल का यह नया नियम

इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन में एक नया नियम लागू किया जा रहा है। इसके अनुसार दोनों टीमों को टॉस के दौरान प्लेइंग 11 के साथ ही चार ऐसे प्लेयर्स के नाम देनें होंगे जो इम्पैक्ट प्लेयर बन सकेंगे।

author-image
By Rajat Gupta
IPL 2023: विदेशी खिलाड़ी नहीं बन सकता ‘इम्पैक्ट प्लेयर’, जानें क्या है आईपीएल का यह नया नियम

IPL 2023 Impact Player Rule: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन में एक नया नियम लागू किया जा रहा है। इसके अनुसार दोनों टीमों को टॉस के दौरान प्लेइंग 11 के साथ ही चार ऐसे प्लेयर्स के नाम देनें होंगे जो इम्पैक्ट प्लेयर बन सकेंगे। नियम के तहत कोई भी विदेशी खिलाड़ी इसका हिस्सा नहीं होंगे। नए नियम के अनुसार सिर्फ भारतीय खिलाड़ी ही इम्पैक्ट प्लेयर की लिस्ट में शामिल होंगे। 

4 प्लेयर के नाम देने होंगे

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजियों को जानकारी दी है कि कोई भी विदेशी खिलाड़ी इम्पैक्ट प्लेयर नहीं बन सकता है। दोनों टीमों के कप्तान टॉस के दौरान प्लेइंग 11 की लिस्ट के साथ इम्पैक्ट प्लेयर की लिस्ट सौंपेंगे। इस लिस्ट में कोई भी विदेशी खिलाड़ी का नाम नहीं होगा। इम्पैक्ट प्लेयर नियम के तहत, फ्रेंचाइजी रणनीतिक तौर पर किसी भी एक खिलाड़ी को सब्सिट्यूट के तौर पर मैदान पर उतार सकेंगी। टॉस के दौरान टीमों को प्लेइंग 11 के साथ अपने 4 सब्सिट्यूट प्लेयर बताने होंगे। 

अंपायर को बताना होगा

इन प्लेयर्स में से टीम किसी एक खिलाड़ी का इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल कर सकेगी। सब्सिट्यूट को मैच के 14वें ओवर तक मैदान पर उतारा जा सकता है। यह खिलाड़ी गेंदबाजी या बल्लेबाज कोई भी हो सकता है। जिस प्लेयर को बाहर किया जाएगा वह फिर उस मैच में टीम में नहीं आ सकता है। वह सब्स्टीट्यूट फील्डर के तौर पर भी मैदान पर नहीं आ सकेगा। प्लेइंग 11 में बदलाव से पूर्व कप्तान को अंपायर को इसकी सूचना देनी होगी। 

पहली बार आईपीएल में आएगा नियम

इम्पैक्ट प्लेयर का नियम पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग में लागू किया जाएगा। इससे पहले घरेलू स्तर पर इसे लागू करके देखा जा चुका है। ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बिग बैश लीग में भी इसे लागू किया गया था। ये नियम उस लीग में काफी महत्वपूर्ण साबित हुआ था। इम्पैक्ट प्लेयर का नियम आने से कई मैच के नतीजे बदले हैं। ऐसे में अब आईपीएल में भी यह नियम निर्णायक साबित को सकता है। आईपीएल फ्रेंचाइजी अभी अपनी प्लेइंग 11 में चार विदेशी खिलाड़ियों को शामिल कर सकती हैं। वहीं सभी टीमें कुल 25 खिलाड़ियों को स्क्वॉड में शामिल कर सकती हैं। 

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने पर अब 3 साल बाद इस फॉर्मेट में खेलते नजर आएंगे संजू सैमसन, संभालेंगे इस टीम की कमान

नवीनतम कहानियां