IND vs SL: हुड्डा और अक्षर बने संकटमोचन, भारत ने श्रीलंका को दिया 163 रनों का लक्ष्य

पहले T20I मैच में टॉस हारकर भारतीय टीम (Team India) पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी। जहां, लेकिन भारतीय पारी की शुरुआत उम्मीद के अनुसार नहीं रही। ओपनिंग करने आए ईशान किशन और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 27

author-image
By Sonam Gupta
New Update
IND vs SL: हुड्डा और अक्षर बने  संकटमोचन, भारत ने श्रीलंका को दिया 163 रनों का लक्ष्य

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और श्रीलंका (Team India vsSri Lanka) के बीच पहला T20I मैच खेला जा रहा है। मैच की शुरुआत मेहमान कप्तान दासुन शनाका के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी के फैसले के साथ हुई। नतीजन, पहले बल्लेबाजी करने के लिए टीम इंडिया मैदान पर उतरी और उन्होंने 20 ओवर में 163/5 का स्कोर खड़ा किया है। 

भारत ने दिया 163 रनों का लक्ष्य

पहले T20I मैच में टॉस हारकर भारतीय टीम (Team India) पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी। जहां, लेकिन भारतीय पारी की शुरुआत उम्मीद के अनुसार नहीं रही। ओपनिंग करने आए ईशान किशन और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 27 रनों की पार्टनरशिप की। ये पार्टनरशिप आगे बढ़ती, लेकिन इससे पहले महेश तीक्षणा ने गिल को सिर्फ 7 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाते हुए अपनी टीम के लिए पहली सफलता हासिल की।

 दूसरा विकेट सूर्यकुमार यादव के रूप में गिरा, जिन्हें चमिका करुणारत्ने 7 रन पर चलता कर दिया। संजू सैमसन 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ईशान किशन ने टिके रहने का प्रयास किया, लेकिन वनिंदु हसंगा ने 37 रन के स्कोर पर उन्हें चलता कर दिया। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन (27) रन बनाकर दिशान मदुशंका का शिकार हो गए। 

हार्दिक जब आउट हुए, तब भारत का स्कोर 94/4 था, लेकिन आखिर में दीपक हुड्डा ने 23 गेंदों पर 1 चौके 4 छक्के की मदद से 41 रन धमाकेदार पारी खेली, तो वहीं दूसरी छोर से अक्षर पटेल ने भी 20 गेंदों पर 3 चौके व 1 छक्के की मदद से 31 रन की नाबाद पारी खेली। इस तरह भारत ने 20 ओवर के खेल में 162/5 रनों का स्कोर खड़ा किया। 

ये भी पढ़ें: Rishabh Pant Accident: अस्पताल में इनसे मिलने के लिए बेताब थे ऋषभ पंत, इन्हीं ने बचाई थी सबसे पहले जान; तस्वीर हुई वायरल

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 

भारत- ईशान किशन (w), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (c), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल

श्रीलंका- पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (w), भानुका राजपक्षे, धनंजय डिसिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (c), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महीष तीक्ष्णा, लाहिरू कुमारा, प्रमोद मदुशन

Latest Stories