IND vs SL Playing 11: आखिरी वनडे में तीन बदलावों के साथ उतर सकती भारतीय टीम, क्लीन स्वीप पर होगी नजर

भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार को ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 1 बजे होगा।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
IND vs SL Playing 11: आखिरी वनडे में तीन बदलावों के साथ उतर सकती भारतीय टीम, क्लीन स्वीप पर होगी नजर

IND vs SL, IND vs SL Playing 11, IND vs SL 3rd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार को ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 1 बजे होगा। पहला और दूसरा वनडे जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी टीम इंडिया की नजर आखिरी मुकाबले में श्रीलंका को हराकर क्लीन स्वीप करने पर होगी।

वहीं मेहमान टीम जीत कर घर वापस जाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। तीसरे वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। 18 जनवरी से शुरू होने वाली न्यूजीलैंड सीरीज को देखते हुए कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। 

टॉप ऑर्डर

आखिरी वनडे में रोहित शर्मा के साथ ईशन किशन पारी की शुरुआत कर सकते हैं। पहले दो वनडे में ओपनिंग करने वाले गिल को आराम दिया जा सकता है। पहले वनडे में उन्होंने 60 गेंदों पर 70 और दूसरे वनडे में 12 गेंदों पर 21 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी गिल को वनडे सीरीज में ओपनिंग का मौका मिल सकता है, ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हें रविवार को आराम दे सकता है। वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। उन्होंने पहले एकदिवसीय में 87 गेंदों पर 113 और दूसरे मैच में 9 गेंदों पर 4 रन बनाए थे। 

मिडिल ऑर्डर

मिडिल ऑर्डर में भी एक बदलाव देखने को मिल सकता है। श्रेयस अय्यर की जगह चार नंबर पर सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जा सकता है। स्काई इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं। वहीं 5वें नंबर पर केएल राहुल ही नजर आ सकते हैं। दूसरे वनडे में उन्होंने मैच जिताऊ पारी खेली थी। वहीं न्यूजीलैंड सीरीज का वह हिस्सा भी नहीं हैं। छठे नंबर पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को मौका मिल सकता है। अगर मैनेजमेंट उन्हें आराम देता है तो वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग 11 में जगह दी जा सकती है।

 

लोअर ऑर्डर 

स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के कंधों पर रह सकता है। यादव ने पिछले वनडे में शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने 10 ओवर में 51 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। उम्दा प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। तेज गेंदबाजी में एक बदलाव देखने को मिल सकता है। अर्शदीप सिंह को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है, वहीं मोहम्मद शमी को आराम दिया जा सकता है। 

 

भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, उमरान मलिक। 

भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।

ये भी पढ़ें: IND Vs AUS: तीसरे टेस्ट से होगी बुमराह की वापसी?, पहले दो मुकाबलों के लिए स्क्वॉड का ऐलान करने के क्या हैं मायने

Latest Stories