IND vs NZ 2nd T20I: न्यूजीलैंड ने टॉस ने जीतकर चुनी गेंदबाजी, पंत-ईशान करेंगे ओपनिंग; सैमसन को मौका नहीं

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज बे ओवल, माउंट माउंगानुई में खेला जा रहा है।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
IND vs NZ 2nd T20I: न्यूजीलैंड ने टॉस ने जीतकर चुनी गेंदबाजी, पंत-ईशान करेंगे ओपनिंग; सैमसन को मौका नहीं

India vs New Zealand, IND vs NZ, IND vs NZ live: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज बे ओवल, माउंट माउंगानुई में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था। ऐसे में आज का मैच जीतने वाली टीम सीरीज में बढ़त बना लेगी। आज भी माउंट माउंगानुई में रुक-रुककर बारिश हो रही है। ऐसे में मैच के प्रभावित होने के पूरे आसार हैं। सीरीज का आखिरी मुकाबला मैकलीन पार्क, नेपियर में मंगलवार को खेला जाएगा।

संजू सैमसन को मौका नहीं

टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में संजू सैमसन को मौका नहीं मिला है। वहीं कयास लगाए जा रहे थे कि शुभमन गिल ईशान किशन के साथ ओपनिंग कर सकते हैं, ऐसा भी नहीं हुआ है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दूसरे टी20 में किशन के जोड़ीदार होंगे। वहीं मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा और हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

इंडिया: ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन।

बे ओवल के कुछ रिकॉर्ड

कुल मैच: 12
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते मैच: 9
पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए मैच: 1

औसत आंकड़े

पहली पारी का औसत स्कोर: 165
दूसरी पारी का औसत स्कोर: 145

स्कोर आंकड़े

  • हाइएस्ट टोटल रिकॉर्ड: 243/5 NZ बनाम WI
  • लोएस्ट स्कोर रिकॉर्ड: 124/10 वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड
  • हाइएस्ट स्कोर चेज: NZW बनाम RSAW- 117/1
  • लोएस्ट स्कोर डिफेंड: भारत बनाम न्यूजीलैंड- 163/3 

ये भी पढ़ें: IND Vs NZ Weather Update: क्या बारिश की भेंट चढ़ जाएगा दूसरा टी20? जानें रविवार को कैसा रहेगा मौसम

ये भी पढ़ें: सिलेक्टर्स की छुट्टी के बाद विराट के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं, बोले इसी को KARMA कहते हैं

Latest Stories