/sportsyaari/media/post_banners/boUpIkTq1Bd60cgDFDD4.png)
Rohit Sharma, Mohammad Siraj, Shubman Gill: शुभमन गिल के दोहरे शतक और फिर मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 12 रन से मात दी। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में बुधवार को खेले गए मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 349 रन बनाए।
जवाब में मेहमान टीम 49.2 ओवर में 337 रन पर ही सिमट गई। माइकल ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड को जिताने के भरसक प्रयास किया, लेकिन आखिरी ओवर में शार्दुल ठाकुर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। उन्होंने 78 गेंदों पर 140 रन बनाए। मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने ब्रेसवेल से लेकर गिल और सिराज की तारीफों के पुल बांधे।
ब्रेसवेल की उम्दा बल्लेबाजी
रोहित ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो जिस तरह से ब्रेसवेल बल्लेबाजी कर रहे थे और जिस तरह से गेंद अच्छे से बल्ले पर आ रही थी। हम जानते थे कि अगर हम अच्छी गेंदबाजी करते हैं, हम तब तक ठीक रहेंगे जब तक कि हम वास्तव में गेंद से फिसले नहीं दें। दुर्भाग्य से ऐसा ही हुआ। मैंने टॉस में कहा था कि मैं खुद को चुनौती देते हुए देखना चाहता हूं। वैसी स्थिति नहीं जिसकी मुझे उम्मीद थी, लेकिन यह ऐसा ही है।
शानदार फॉर्म में गिल
प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए शुभमन गिल ने 149 गेंदों पर 208 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 19 चौके और 9 छक्के लगाए। वह वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज बने। रोहित शर्मा ने कहा, गिल वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह जिस फॉर्म में था, हम उसका फायदा उठाना चाहते थे और इसलिए हमने श्रीलंका सीरीज में उसका समर्थन किया। वह फ्री-फ्लोइंग बैटर हैं और यह देखना काफी रोमांचक है।
2️⃣0️⃣8️⃣ runs
1️⃣4️⃣9️⃣ balls
9️⃣ sixes 🔥A monumental double-century from @ShubmanGill makes him the Player of the Match as #TeamIndia register a 12-run victory in the first #INDvNZ ODI 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/DXx5mqRguU @mastercardindia pic.twitter.com/HSCROoJfPi
— BCCI (@BCCI) January 18, 2023
हर फॉर्मेट में सिराज हिट
मोहम्मद सिराज 10 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट चटकाए। 7वें विकेट के लिए हुई 162 रन की साझेदारी को सिराज ने तोड़ा। 46वें ओवर में उन्होंने 2 विकेट चटकाकर टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई। तेज गेंदबाज की तारीफ करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, सिराज सिर्फ इस खेल में ही नहीं बल्कि रेड-बॉल, टी20 फॉर्मेट और अब वनडे में भी शानदार रहे हैं। यह देखना वाकई अच्छा है कि वह गेंद के साथ क्या करता है। वह जो करना चाहता है उस पर अमल कर रहा है और वह अपनी योजनाओं को लेकर बहुत स्पष्ट है।
.@mdsirajofficial registered a fabulous 4️⃣-wicket haul and got crucial breakthroughs as he becomes our Top Performer from the second innings 👏🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/DXx5mqRguU @mastercardindia
A look at his bowling summary 🔽 #INDvNZ pic.twitter.com/xeb3Dm5cW4
— BCCI (@BCCI) January 18, 2023
ये भी पढ़ें: IND Vs NZ: गिल के दोहरे शतक के बाद सिराज का मैजिक, भारत ने न्यूजीलैंड को 12 रन से हराया