IND vs NZ Playing 11: दूसरे टी20 में इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है टीम इंडिया, इस ओपनर का होगा डेब्यू!

भारतीय टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है। यहां दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को बारिश के कारण रद्द हो गया था।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
IND vs NZ Playing 11: दूसरे टी20 में इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है टीम इंडिया, इस ओपनर का होगा डेब्यू!

IND vs NZ, IND vs NZ Playing 11, India vs New Zealand: भारतीय टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है। यहां दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को बारिश के कारण रद्द हो गया था। अब दूसरा मैच रविवार को बे ओवल, माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 11:30 बजे होगा। आइए जानते हैं कि दूसरे टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 क्या होगी।

publive-image

गिल कर सकते हैं डेब्यू

शुभमन गिल और ईशान किशन पारी की शुरुआत कर सकते हैं। पिछले कुछ दिनों से वनडे में गिल का प्रदर्शन शानदार रहा है। यही कारण है कि उन्हें न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड में चुना गया। कीवी टीम के खिलाफ रविवार को गिल अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं। वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने अब तक खेले 19 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 30.17 की औसत से 543 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर नजर आ सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में वह टॉप स्कोरर थे। अय्यर ने 3 मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा 191 रन बनाए थे। 

publive-image

मजबूत मिडिल ऑर्डर

मिडिल ऑर्डर में इनफॉर्म बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, कप्तान हार्दिक पांड्या और उपकप्तान ऋषभ पंत नजर आएंगे। टी20 विश्वकप 2022 में सूर्या का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने टूर्नामेंट के 6 मुकाबलों में 59.75 की औसत और करीब 200 के स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक भी जड़े। वहीं पांड्या ने भी शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। हार्दिक ने हार्दिक ने 6 मैचों में 128 रन बनाने के साथ ही 6 विकेट भी चटकाए। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज पंत के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर अपने को साबित करने का मौका है। 

publive-image

सुंदर खुद को कर सकते साबित

स्पिन डिपार्टमेंट की कमान युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर के पास रह सकती है। टी20 विश्वकप में चहल को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था, ऐसे में मैनेजमेंट की काफी आलोचना हुई थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ चहल अपने को साबित करना चाहेंगे। अक्षर पटेल को सीरीज के लिए आराम दिया गया है, ऐसे में वॉशिंगटन सुंदर के पास ऑलराउंड प्रदर्शन का अच्छा मौका है। उन्होंने अब तक 31 T20I मैचों में 47 रन बनाए हैं और 25 विकेट ले चुके हैं। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को मौका मिल सकता है। 

publive-image

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

  • इंडिया: शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक/मोहम्मद सिराज।
  • न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, फिन एलेन, केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन।

ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी टी20 टीम की कमान, बीसीसीआई ने बना लिया है स्प्लिट कैप्टेंसी का मन!

Latest Stories