IND vs NZ: दूसरे वनडे में उमरान मलिक को मिलेगा मौका? कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में शनिवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 1 बजे होगा।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
IND vs NZ: दूसरे वनडे में उमरान मलिक को मिलेगा मौका? कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

IND vs NZ Playing 11, India, New Zealand: रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में शनिवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 1 बजे होगा। पहला वनडे 12 रन से जीतने के बाद अब टीम इंडिया की नजर सीरीज अपने नाम करने पर होगी।

दूसरी ओर कीवी टीम दूसरा एकदिवसीय जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करना चाहेगी। दूसरे मुकाबले में भारत की प्लेइंग 11 में एक बदलाव देखने को मिल सकता है। तेज गेंदबाज उमरान मलिक की प्लेइंग 11 में एंट्री हो सकती है, वहीं शार्दुल ठाकुर को बेंच पर बैठना पड़ सकता है।

टॉप ऑर्डर

रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं। पहले वनडे में गिल ने ताबड़तोड पारी खेली थी। उन्होंने 149 गेंदों पर 208 रन बनाए थे। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 38 गेंदों पर 34 रन बनाए थे। रायपुर में हिटमैन की नजर बड़ी पारी खेलने पर होगी। तीसरे नंबर पर विराट कोहली का खेलना लगभग तय है।

कोहली इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में इसकी बानगी देखने को मिली थी। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में उनका बल्ला खामोश रहा था। विराट ने 10 गेंदों पर 8 रन बनाए थे। शनिवार को कोहली भी विराट पारी खेलने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे।

 

मिडिल ऑर्डर

टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिल सकता है। चौथे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन खेलने आ सकते हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पहले वनडे में 14 गेंदों पर 5 रन बनाए थे। 5वें नंबर पर सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है। वनडे में सूर्या लगातार बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। पिछले मुकाबले में उन्होंने 26 गेंदों पर 31 रन बनाए थे। छठे नंबर पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या नजर आ सकते हैं। टीम इंडिया के उपकप्तान इन दिनों गेंद और बल्ले से टीम को योगदान दे रहे हैं। 

लोअर ऑर्डर

स्पिन गेंदबाजी में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिल सकता है। वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव स्पिन की कमान संभाल सकते हैं। इसके अलावा सुंदर बल्ले से योगदान देने में भी सक्षम हैं। पहले मुकाबले में उन्होंने 14 गेंदों पर 12 रन बनाए थे। तेज गेंदबाजी में एक बदलाव देखने को मिल सकता है। शार्दुल ठाकुर की जगह उमरान मलिक को अंतिम 11 में जगह मिल सकती है। इसके अलावा शमी और सिराज के कंधो पर पेस की जिम्मेदारी रह सकती है। पिछले मैच में सिराज ने 4 विकेट चटकाए थे।

 

भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

भारत का वनडे स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।

वनडे सीरीज का शेड्यूल

  • पहला वनडे: भारत 12 रन से जीता
  • दूसरा वनडे: 21 जनवरी, रायपुर
  • तीसरा वनडे: 24 जनवरी, इंदौर

ये भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय द्रविड़ को सौंपी गई इस टीम की कमान, पिता की तरह ही करते हैं बल्लेबाजी

Latest Stories